होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : सरकारी कॉलेज करमसर, राड़ा साहिब, लुधियाना में हाजी मुहम्मद इकबाल बाली की याद में रीडिंग रूम का उद्घाटन उनके पुत्र चिराग दिन मलिक, सिराज दिन बाली, मुहम्मद ज़मील बाली द्वारा किया गया। प्रिंसिपल डा. मुहम्मद इरफान फारूकी ने बताया कि इस रीडिंग रूम की जो भी लागत आई है वह बाली परिवार द्वारा दी गई है। इस रीडिंग रूम में बच्चों के पढ़ने के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। डा. ज़मील बाली ने सरकारी कॉलेज करमसर, राड़ा साहिब के संत बाबा बलजिंदर सिंह जी, प्रिंसिपल साहब और समूचे स्टाफ का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमें अपने सरकारी कॉलेज में रीडिंग रूम बनाने का अवसर दिया। इस मौके पर ज़मील भट्टी, फरीदा खान, नाज़िया, साबाज़, डा. फुरकान मलिक और जूबी मलिक आदि शामिल हुए।