लुधियाना : लुधियाना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां, डेहलों रोड पर देर शाम बी-मेक्स के पास एक दंपती पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी डिनर करके घर लौट रहे थे, तभी 5-6 बदमाशों ने उनकी कार घेर ली और उन्हें बाहर खींच लिया।
जिसके बाद गहने-नकदी लूटा और बेरहमी से पिटाई की।
हमलावरों ने पहले पति अनोक मित्तल की बेरहमी से पिटाई की। जब पत्नी लिप्सी अपने पति को बचाने आई तो बदमाशों ने उसे भी बेरहमी से पीटा। उन्होंने अनोक मित्तल को बेसुध कर दिया और फिर लिप्सी से गहने और नकदी लूटने लगे। जब लिप्सी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर गहने, नकदी, मोबाइल और दंपती की कार लेकर मौके से फरार हो गए।
एक घंटे तक सड़क पर तड़पती रही महिला
हमले के बाद लिप्सी करीब 1 घंटे तक खून से लथपथ सड़क पर पड़ी रही, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। घटना स्थल से 300 मीटर दूर एक ढाबे वाले ने उसकी चीखें सुनीं और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने में लगी देर, अस्पताल में तोड़ा दम
करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत लिप्सी को डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया