गढ़शंकर, 3 अक्तूबर : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में प्रिंसिपल डॉ. कमलइंदर कौर के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश मुहिम तहत स्वच्छता ही सेवा है विषय अधीन एक दिवसीय एनएसएस कैंप आयोजित किया गया। एनएसएस के प्रभारी प्रोफेसर कामना के नेतृत्व में आयोजित कैंप का आगाज शपथ ग्रहण समारोह से किया गया, जिसमें छात्रों ने अपना इर्द-गिर्द साफ रखने की शपथ उठाई। कॉलेज की छात्राओं द्वारा कॉलेज में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके प्रिंसिपल डॉ. कमलइंदर कौर ने छात्रों को सफाई को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस के प्रभारी प्रोफेसर कामना ने छात्राओं को प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग न करने के लिए संदेश दिया।