होशियारपुर : डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया। इस दौरान डीएवी कालेज होशियारपुर सोसायटी के सदस्य एडवोकेट मनु कौशल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए कुर्बान हुए लाखों शहीदों की कुर्बानियों का जिक्र करते हुए सभी से देश की उन्नति और आजादी की रक्षा मैं अपना योगदान देने की अपील की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन और समयबद्धता को जीवन का मंत्र बनाने को प्रेरित करते हुए कहा कि इन दोनों नियमों को अपने जीवन में उतरकर वह न सिर्फ शिक्षा में बल्कि अपने संपूर्ण जीवन में उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं उन्होंने देश की आजादी को बरकरार रखने तथा देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों से आगे बढ़कर योगदान देने की अपील की। इस दौरान देश भक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम गिद्दा व भांगड़ा भी पेश किए गए।