डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ कारोबारी निशांत शर्मा ने दी शिकायत : हाई कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से किया जवाब तलब, डीजीपी ने भी दर्ज करवाया मामला

by

पालमपुर : पालमपुर के रहने वाले कारोबारी निशांत शर्मा ने डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ शिकायत दी है। इसी शिकायत को लेकर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव से जवाब तलब किया है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस. राम चंद्र राव की अगुवाई वाली डबल बेंच ने 16 नवंबर को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। दरअसल, 28 अक्टूबर को कारोबारी निशांत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को इस संदर्भ में ईमेल किया था। इसी ईमेल पर संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव और जस्टिस ज्योत्सना रिवाल दुआ की बेंच ने यह जवाब तलब किया है।
दिल्ली से वापस लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी के खिलाफ जो शिकायत मिली है, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत के तथ्यों पर पहले जांच की जाती है। इसी के बाद कोई भी कार्रवाई होती है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हाई कोर्ट से जो नोटिस मिला है, सरकार उसका जवाब दाखिल करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चाहे प्रदेश का मुख्यमंत्री हो या फिर प्रदेश का डीजीपी, सभी के लिए कानून एक समान है. उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच करने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

क्या है पूरा मामला ; कारोबारी निशांत शर्मा के मुताबिक उन पर गुरुग्राम में हमला हुआ। इसकी एफआईआर गुरुग्राम में दर्ज करवाई गई। इसके बाद मैक्लोडगंज में भी उन्हें मामला वापस लेने लिए दो लोगों ने धमकाया। कारोबारी निशांत शर्मा का कहना है कि उन्हें डीजीपी कार्यालय से 14 बार फोन किया गया। इसके अलावा कथित तौर पर पालमपुर के डीएसपी और एसएचओ ने भी उन पर डीजीपी से बात करने का दबाव बनाया। जब उन्होंने डीजीपी से बात की, तो उन्हें डीजीपी ने शिमला आने के लिए कहा, कारोबारी का आरोप है कि जब वह डीजीपी को जानते ही नहीं है, तो आखिर उन्हें शिमला क्यों बुलाया जा रहा है?

डीजीपी ने भी दर्ज करवाया मामला : निशांत शर्मा ने डीजीपी को भी मेल किया था और उनसे भी यही सवाल पूछे, इसी के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने कारोबारी निशांत शर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद कारोबारी निशांत शर्मा ने एसपी शिमला और एसपी कांगड़ा को इस संदर्भ में शिकायत दी। जब मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो कारोबारी निशांत शर्मा ने शिमला और कांगड़ा के एसपी को नोटिस तक भिजवा दिया था। अब सभी की नज़रें 16 नवंबर को हिमाचल प्रदेश सरकार में गृह सचिव की ओर से दायर होने वाली स्टेटस रिपोर्ट पर है।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

नामांकन वापसी के बाद देहरा सीट पर कुल पांच व नालागढ़ सीट पर पांच-पांच और हमीरपुर में तीन प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में नामांकन वापसी के बाद अब 13 दावेदार मैदान में बचे है। अब नामांकन वापसी के बाद देहरा सीट पर...
हिमाचल प्रदेश

12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा : प्रधानमंत्री मोदी ने सुंदर नगर जवाहर पार्क में किया विजय संकल्प रैली को संबोधित

सुंदरनगर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। क्योंकि इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय...
हिमाचल प्रदेश

परमार्थ स्कूल और लंबलू स्कूल में किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम

हमीरपुर 14 सितंबर। विद्यार्थियों को लैंगिक संवेदनशीलता, कॅरियर मार्गदर्शन और तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत करवाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न शिक्षण...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मणिकर्ण में हेरोइन के साथ पंजाब का व्यक्ति गिरफ्तार

कुल्लू, 18 जुलाई : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा पंजाब के एक व्यक्ति से हेरोइन की खेप बरामद की गई है। आरोपी को सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। नशा तस्करी का मामला...
error: Content is protected !!