डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमायों  को नुक्सान पहुँचाने से खफा बसपा कार्यकर्तायों ने प्रदेश अध्यक्ष करीमपुरी की अगुआई में गढ़शंकर में किया जोरदार प्रदर्शन

by

पुलिस द्वारा इनपुट मिलने के बावजूद गांव नूरपुर जट्टां में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए ने इंतजाम नहीं करने के कारण ही शरारती तत्व डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान कर सके : करीमपुरी
गढ़शंकर : पंजाब में डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमाओं को शरारती तत्वों द्वारा नुक्सान पहुचानें के लगातार चल रहे क्रम को रोकने में पंजाब सरकार और पुलिस के नाकाम रहने के आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ता आज श्री गुरु रविदास जी के तपस्थल की धरती खुरालगढ़ साहिब में एकत्र हुए और उसके बाद वहां  रविदास जी के धार्मिक स्थलों में नतमस्तक होकर डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमाओं को नुक्सान पहुंचाने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किए जाने के नारे के साथ बसों, गाड़ियों व दोपहिया वाहनों पर सवार होकर गढ़शंकर पहुचें और वहां नंगल रोड़ से डीएसपी कार्यालय के समक्ष धरना लगाकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार, प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। धरने में जब तहसीलदार प्रदर्शनकारियों के ज्ञापन लेने पहुंचे तो कार्यकर्ता खफा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद एसडीएम हरबंस सिंह मौके पर ज्ञापन लेने पहुचें तो उन्हें  राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया और प्रदर्शन समाप्त किया गया।


धरने में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सबोधिंत करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी ने पंजाब सरकार और पुलिस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमायों का अपमान करने की क्रम शुरू भाजपा ने किया। देश का गृह मंत्री लोक सभा में डॉ. भीम राव अंबेडकर के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां की थी।  जिससे देश में शरारती तत्वों के हौसलें बड़े और पहले बार अमृतसर में डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की प्रतिमा को नुक्सान पहुंचा कर अपमान किया।  हमने जगह जगह प्रदर्शन कर केंद्र सरकार व पंजाब सरकार से मांग की थी कि डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमायों सहित बहुजन समाज के रहिबरों की प्रतिमाओं की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।  लेकिन केंद्र सरकार व पंजाब सरकार ने कोई सुरक्षा को कोई इंतजाम नहीं किया।


कि जिस दिन फिलौर के निकट डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के नुक्सान पहुंचाया गया। उस सबंध में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को इनपुट मिले थे कि गढ़शंकर के गांव नूरपुर जट्टां में डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को नुक्सान पहुँचाया जायेगा। लेकिन इसके बावजूद डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए गढ़शंकर पुलिस ने इंतजाम नहीं किया। लिहाजा शरारती तत्व डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहचानें में कामयाव हो गए। पुलिस इस तरह मौके पर पहुंच गई , जैसे पहले ही उससे सभी कुछ पता होगा और प्रतिमा को नुक्सान ठीक करने के भी पुलिस द्वारा की गई ताकि सभी कुछ छुपाया जा सके।


उन्हीनों कहा कि बसपा शांति की मुद्दई है भाजपा व आरएसएस गांवों में विदेशो में बैठकर जिम्मेदारी लेने वालों शरारती तत्वो के पुतले फूंकने के लिए दलितों को उकसा  रही है। विदेश में बैठ कर तो कोई भी साजिश कर सकता है लेकिन हुक्मरान सौ रहा। उसे जगाने के लिए आंदोलन शुरू किया है। उन्होनों कहा कि प्रशासन से बात की उनका कहना है की नूरपुर जट्टां में डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को नुक्सान वाले एक दो दिन में पकड़े जाएंगे।

उन्हीनों कहा कि बसपा 25 जून से पंजाब बचायों मुहिंम को सेक्टर लेवल पर गांवों में जागरूकता मुहिंम शुरू करने जा रहे।  पंजाब के दो लाख युवक नशे का शिकार हो चुके है। जिसके लिए आप , कांग्रेस अकाली और भाजपा जिम्मेदार है। उन्हीनों कहा कि बीत इलाके में तीस से ज्यादा नजायज शराब की ब्रांचें चल रही है। खुरालगढ़ के चारों और चार किलोमीटर के दायरे में पंजाब हिमाचल के दस शराब के ठेके खुले है। पंजाब के धार्मिक स्थलों के निकट शराब के ठेके खोले जाने के खिलाफ भी बसपा जोरदार संघर्ष करेगीं।


इस दौरान इस मौके पर तीरथ राजपुरा प्रभारी पंजाब, यशपाल चेची, प्रवीण बंगा, बलविंदर कुमार, राजिंदर सिंह, बलविंदर पाल, हरभजन सिंह, गुरदयाल चुंबर महासचिव पंजाब, ठेकेदार भगवान दास, दलजीत राय जिला अध्यक्ष, बख्शीश सिंह गांधी , रणबीर सिंह बबर प्रदेश सचिव , गढ़शंकर के अध्यक्ष मालकियत सिंह , राम दास , सुखविंदर सिंह , हरदेव गुलमार्ग ,चरणजीत सिंह, धर्म चंद ,गगजस ,बख्शीश भीम, अशोक बड़ेसरों , अशोक बीहड़ , हरजिंदर सिंह , कश्मीर भम्मियां, चमन लाल , सुरिंदर शिंदां , चमन टुटोमजारा , संतोख सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी सबोधिंत करते हुए और उपस्थित कार्यकर्ता, सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता तथा एसडीएम हरबंस सिंह को ज्ञापन सौपतें हुए प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी व अन्य।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने किया गांव लांडरां के सरकारी स्मार्ट हाई स्कूल में बने नए कमरे का उदघाटन

सांसद ने दी थी संसदीय कोटे से 5 लाख रूपए की ग्रांट मोहाली, 8 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा गांव लांडरां स्थित सरकारी स्मार्ट हाई स्कूल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब महिला क्रिकेट टीम ने रोमांचक जीत की दर्ज : हिमाचल प्रदेश को 1 रन से दी शिकस्त

प्रगति सिंह बनीं वुमन ऑफ द मैच मोहाली : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन महिला सीनियर टीम ने लेट रमा अत्रे मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले मैच में हिमाचल प्रदेश को 1 रन से हरा दिया है।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

30 साल पहले हुआ था गैंगरेप : गैंगरेप की पीड़िता ने 12 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया, गैंगरेप से जन्मे बेटे ने दोषियों को भेजवाया सलाखों के पीछे, मां को दिलाया न्याय

शाहजहांपुर में 30 साल पहले एक गैंगरेप हुआ था। इस गैंगरेप की पीड़िता ने 12 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था। अब उसी गैंगरेप के बाद पैदा हुए बेटे ने अपनी...
article-image
पंजाब

अस्पताल जा रही महिला के गले से छीना मंगलसूत्र : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

लुधियाना। अस्पताल जा रही महिला के गले से बाइक सवार ने मंगलसूत्र छीन कर बाइक सवार फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला ने आरोपी का पीछा करने की कोशिश...
Translate »
error: Content is protected !!