डॉक्टरों का आंदोलन स्थगित : सरकार के आश्वासन पर जताया भरोसा – सरकार और संगठन के बीच चर्चा

by
मोगा :  पंजाब में सरकारी डॉक्टरों के संगठन पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीसीएमएसए) ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल को 23 जनवरी तक टाल दिया है।  यह निर्णय रविवार को मोगा में हुई संगठन की आम सभा की बैठक में लिया गया। इससे पहले एसोसिएशन ने 20 जनवरी से अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन शुरू करने की घोषणा की थी।
डॉक्टरों की प्रमुख मांगें  :  दरअसल, पीसीएमएसए के करीब 2500 डॉक्टर डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन (डीएसीपी) की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी करने और डॉक्टरों के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि डॉक्टरों को करियर प्रगति में लंबे समय से बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और सुरक्षा उपायों की कमी से उनकी कार्य स्थितियां प्रभावित हो रही हैं।
सरकार और संगठन के बीच चर्चा  :  पीसीएमएसए के अध्यक्ष डॉ. अखिल सरीन ने बताया कि 17 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान विभाग ने डॉक्टरों की मांगों पर सहमति जताई और आश्वासन दिया कि डीएसीपी बहाली से जुड़ी अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने भरोसा दिलाया कि अधिसूचना इसी सप्ताह के पहले हिस्से में आ सकती है।
आंदोलन स्थगित करने का निर्णय :  सरकार के इस आश्वासन पर भरोसा जताते हुए एसोसिएशन ने 20 जनवरी से शुरू होने वाले आंदोलन को चार दिन के लिए यानी 23 जनवरी तक स्थगित करने का फैसला किया है. इस दौरान पीसीएमएसए सरकार के आश्वासन की प्रगति पर नजर रखेगा। पीसीएमएसए पटियाला इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुमीत सिंह ने बताया कि संगठन की अगली आम सभा 23 जनवरी को होगी. यदि सरकार द्वारा वादे के मुताबिक अधिसूचना जारी नहीं की जाती है, तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।
सरकार के प्रयासों की सराहना : डॉ. सरीन ने कहा कि एसोसिएशन सरकार के ईमानदार प्रयासों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन अपनी मांगों को लेकर गंभीर है और यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा।  यह निर्णय डॉक्टरों और सरकार के बीच संवाद को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद की जा सकती है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

64 हजार को मिलेगा रोजगार : नये प्रोजेक्ट से पंजाब की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत – पूर्व सांसद परनीत कौर

राजपुरा, 2 सितंबर :   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 10 राज्यों में 12 नये औद्योगिक शहरों की स्थापना को मंजूरी दी थी। इन शहरों में पटियाला जिला का राजपुरा भी शामिल था। राजपुरा को...
article-image
पंजाब

सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से तहसील चौंक से धोबीघाट तक सडक़ की रिकारपेटिंग के कार्य की 53.48 लाख रुपए की लागत सेशुरुआत

10-15 दिनों में शहर की सभी मुख्य सडक़ों की बदलेगी नुहार होशियारपुर I   पंजाब के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय तहसील चौक से धोबीघाट तक सडक़ की रिकारपेटिंग के कार्य...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर का चालान

मोहाली,16 नवंबर : पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते चालान कर दिया गया। शुक्रवार देर शाम 5 बजे जोन-2 ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने...
article-image
पंजाब , समाचार

चांदपुर रूड़की में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया : डल्लेवाल से चांदपुर रूड़की रोड 18 फीट करने और कंडी नहर जल्द चलाने की कही बात

नवांशहर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवांशहर के गांव चांदपुर रूड़की में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की प्रतिमा का अनावरण किया। ब्रिगेडियर कुलदीप चांदपुरी के पारिवारिक सदस्य बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत...
Translate »
error: Content is protected !!