तांदी अग्निकांड प्रभावितों के घर बनाने को एन एच पी सी से दिलाएंगे 50-50 टीन की चादरें : जयराम ठाकुर

by
अग्निपीड़ितों के मिलकर भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष, बोले कुछ नहीं बचा,  गांव पहुँचकर बांटा पीड़ित परिवारों का दर्द, कहा, हिम्मत रखें मकान फिर बन जाएंगे
एएम नाथ। कुल्लू :   पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बंजार के तांदी गांव पहुँचकर अग्निकांड प्रभावितों से मिलकर उनका दर्द समझा और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।लोगों से मिलकर वह भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि इस गांव की एक अलग पहचान थी, पर्यटक देखने देखने आते थे लेकिन अब कुछ नहीं बचा। उन्होंने कहा कि मेरी केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से भी बात हुई है जिन्होंने तत्काल प्रदेश में सेवारत उपक्रमों को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए निर्देश दिये हैं। आज एन.एच.पी.सी. से अधिकारी यहां पहुंचे और जल्द प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए तीन के चादर छत डालने को दिये जाएंगे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को इस संकट की घड़ी में हौंसला बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सबने बड़ी हिम्मत के साथ सामान बचाने का प्रयास किया लेकिन घर बचाना मुश्किल हो गया था। घर दोबारा भी बन जाएंगे, आप हौंसला बनाये रखें। मदद का कोई न कोई रास्ता निकल ही आएगा। यहां सड़क सुविधा बेहतर बनाने के लिए जल्द केंद्रीय मंत्री से बात करूंगा और इस संपर्क सड़क के लिए स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी और सांसद कंगना रनौत दोनों मिलकर 10 लाख की राशि जारी कर देंगे ताकि लोगों को सामान पहुंचाने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से भी इस हादसे बारे बात हुई है और मैंने आग्रह किया है कि 2023 की प्राकृतिक आपदा की तरह इन परिवारों को भी राहत राशि बढ़ाकर दी जाए। जिससे आपदा का यह दर्द कम हो सके।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां कभी भी बर्फबारी शुरू हो जाएगी तो लोगों को खुले में बहुत परेशानी होगी। ऐसे में सरकार को तत्काल राहत एवं पुनर्वास कार्य समय रहते पूरे करने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन की लेटलतीफी के लिए आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संवेदनशील होकर काम करने की जरूरत होती है। राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद को प्राथमिकता देनी चाहिये लेकिन हैरानी है कि घटना के दो दिन बाद प्रशासन यहां पहुंचा। स्थानीय प्रशासन तो पहुँचा लेकिन जो निर्णय तत्काल जिला प्रशासन को लेने चाहिये थे वो नहीं हुए। उन्होंने लोगों से अपील की है किमकान बनने में समय लग सकता है लेकिन आपकी हर परेशानी को दूर किया जाएगा। उन्होंने सभी 20 पीड़ित परिवारों को कंबल, किचन सेट और बर्तन भी बांटें। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक लोकेंद्र नेगी, नाचन के विधायक विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जयराम ठाकुर ने पूरे गांव का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सभी ग्रामीणों से एक ही जगह बातचीत कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा मेरे गांव का नाम भी तांदी है और इसी ऊंचाई पर स्थित है। इसलिये पहाड़ों के लोगों का दर्द समझता हूं। सबसे पहले आपकी सड़क की समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया।कि आप मिलकर पीड़ित परिवारों की खुलकर मदद करें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य के कालेजों में वर्ष में दो बार आयोजित होंगे रोजगार मेले: आरएस बाली

बडोह कालेज की वेबसाइट का किया शुभारंभ, स्मार्ट रूम बनाने को दी स्वीकृति : खेल मैदान के लिए 15 लाख तथा स्पोट्र्स किट्स देने की घोषणा की नगरोटा बगवां, 18 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश पर्यटन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुलदीप कुमार ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष से की भेंट

रोहित जस्वाल। । शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना से भेंट की। इस मौके पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वनों को आग से बचाने के लिए बैठक आयोजित फील्ड स्तर पर सजग रहें अधिकारी- स्वाति डोगरा

एएम नाथ।  सरकाघाट, 24 अप्रैल।   भीषण गर्मी में वनों में आग लगने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वीरवार को एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगर परिषद ऊना के नाले के तटीयकरण पर खर्च होंगे 22 करोड़: सत्ती

क्षेत्र का निरीक्षण कर औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करें अधिकारी ऊना   : नगर परिषद ऊना के तहत नालों के तटीयकरण, सीवरेज और पेयजल व्यवस्था के सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर कार्य योजना तैयार करने के...
Translate »
error: Content is protected !!