तीन मरीजों की मौत से मचा हड़कंप : जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप

by

जालंधर : सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई में अचानक तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया. इस खामी के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे तीन मरीजों की मौत हो गई. घटना रविवार शाम लगभग 7 बजे की है, जब अचानक मशीन बंद हो गई और मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

इसके बाद तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है।

दरअसल, अस्पताल प्रशासन ने भी ऑक्सीजन सप्लाई में तकनीकी खराबी की पुष्टि की है. सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. विनय आनंद ने बताया कि कुछ समय के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी जरूर आई थी, लेकिन उसे तत्काल ठीक कर दिया गया. उनका कहना है कि तीनों मरीज अलग-अलग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे. उनमें एक मरीज को सांप ने काटा था, दूसरा टीबी से ग्रसित था और तीसरा नशे की ओवरडोज का शिकार था. उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण मानने से इनकार किया।

वहीं, मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनके मरीज ठीक हो रहे थे और बीते दो दिनों से उनकी तबीयत में सुधार दिख रहा था. परिजनों का आरोप है कि मशीन बंद होने के बाद सांस लेने में परेशानी होने के कारण ही मरीजों की मौत हुई है. घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और जिलाधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल तुरंत अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई के दौरान कंप्रेसर में दिक्कत आ गई थी और इसकी पूरी जांच चंडीगढ़ से आई मेडिकल टीम करेगी. टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

जिले में अमन शांति व भाईचारा बरकरार रखने के लिए हुई ऑल पार्टी पीस कमेटी की बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं ने अमन-शांति व भाईचारा बनाए रखने का लिया संकल्प

सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर, हेट स्पीच करने वाले के खिलाफ की जाएगी सख्त क्रार्रवाई: डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर :  कैबिनेट मंत्री  ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि जिले में हर हाल में अमन-शांति...
article-image
पंजाब

ट्रेवेल एजेंट से मिल कर ASI ने कर दिया बड़ा खेल : अमेरिका भेजने के लिए लिए 90 लाख

लुधियाना : लुधियाना में एक परिवार ने अमेरिका जाने की चाह में अपना सबकुछ गंवा दिया। पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को अमेरिका भेजने के लिए ट्रैवल एजेंट और पंजाब पुलिस के एएसआई ने...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार : योग्य बहादुर बच्चे 5 अक्टूबर तक करे आवेदन: डिप्टी कमिश्नर

भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बहादुर बच्चों के लिए मांगे गए हैं आवेदन आवेदन पत्र आई.सी.सी.डब्ल्यू. की वेबासाइट से किया जा सकता है डाउनलोड...
Translate »
error: Content is protected !!