तुम या अन्य कोई गैंगस्टर या कोई और कुत्ता या गधा बराबर – गोल्डी बराड़ को पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम सिंह ने जमकर लताड़ा

by

तुम या तुम्हारे जैसा कोई कुत्ता… पंजाब पुलिस के अधिकारी ने गोल्डी बराड़ को खूब लताड़ा

खतरनाक गैंगस्टर और कनाडा से अपराध के रैकेट को चलाने वाले गोल्डी बराड़ को पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम सिंह ने जमकर लताड़ा है। बिक्रम सिंह की गोल्ड बराड़ से फोन कॉल पर की गई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
इस कॉल में गोल्डी बराड़ शुरुआत में डीएसपी बिक्रम सिंह को धमकाने की कोशिश करता है। वह आरोप लगाता है कि पुलिस ने उसकी गैंग में कई इनफॉर्मर्स को प्लांट कर दिया है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पंजाब पुलिस के पूर्व एएसआई के बेटे सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पर कई गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। उस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की साजिश रचने का भी आरोप है। कहा जाता है कि इस कांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ही था।
                वायरल कॉल में सुना जा सकता है कि बिक्रम कहते हैं कि इस नंबर से उन्हें पहले भी कई कॉल आए हैं। अनजान नंबर से कॉल था और वह भी रात में आ रहा था। इसलिए उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया था। इससे पता चलता है कि शायद गैंगस्टर ने पहले भी डीएसपी बिक्रम सिंह से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। इसके बाद अगले दिन दोनों की बात होती है, जिसका ऑडियो चर्चा में है। गोल्डी बराड़ को धमकाते हुए डीएसपी कहते हैं कि पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम तो कानून के हिसाब से अपना काम कर रहे हैं। हम किसी अपराधी को या गैर-कानूनी काम करने वाले को नहीं छोड़ेंगे।
डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ कहते हैं, ‘हम अपना काम कर रहे हैं। हमारे लिए तुम या अन्य कोई गैंगस्टर या कोई और कुत्ता या गधा बराबर हैं। यदि तुमने अपना रास्ता नहीं बदला तो तुम्हारा अंजाम भी होगा, जो अन्य किसी का होता है।’ बिक्रम सिंह ने गोल्डी को यह भी याद दिलाया कि उसकी गैंग के मेंबर कितने कायर हैं और कैसे बच्चियों तक का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा कि तुम्हारी गैंग के एक मेंबर अंकित ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए नाबालिग लड़कियों तक पर गोलियां चला दी थीं। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में होम मिनिस्ट्री ने गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित किया था। सरकार का मानना है कि गोल्डी बराड़ पाकिस्तान की एजेंसी के इशारे पर काम करता है। उसने कई लोगों की हत्याएं कराई हैं और कट्टर विचारधारा को बढ़ावा दे रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नगर निगम होशियारपुर में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मेयर सुरिंदर कुमार ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज होशियारपुर, 15 अगस्त: नगर निगम होशियारपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान मेयर नगर निगम मेयर सुरिंदर कुमार की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर अपनी मांगों को लेकर 14 नवंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास और 18 नवंबर को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के घर का करेगी घेराव – लखविंदर कौर उस्मानपुर

नवांशहर। आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन (सीटीयू) की जिला इकाई की मीटिंग जिला प्रधान बलजीत कौर मालपुरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बिभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा करने के इलावा 14 नवंबर को पंजाब के...
article-image
पंजाब

एसएचओ आने की एएसआई से मारपीट : एसएचओ सस्पेंड और लाइन हाजिर

नरोट जैमल सिंह : पुलिस विभाग के दो अधिकारियों के बीच मारपीट हुई है। पठानकोट के थाना नरोट जैमल सिंह के एसएचओ ने अपने अधीन काम करने वाले कोलियां पुलिस नाके पर तैनात एएसआई...
Translate »
error: Content is protected !!