गढ़शंकर : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दरगाह शरीफ बाबा रोजा बाली जी कादरी साई मसकीन जी मसकीन तकिया हजूरा बाला दरबार गांव देनोवाल खुर्द में सालाना दो दिवसीय जोड़ मेला धूमधाम से मनाया गया। इस संबंध में दरबार के मुख्य सेवादार गद्दीनशीन साईं निक्के शाह जी कादरी व दरगाह शरीफ बाबा रजा बली जी कादरी व सरपंच नंबरदार जतिंदर जोती ने बताया कि यह मेला गांववासियों, पंचायत व श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 23 जून को महिंदी की रस्म अदा की गई, 24 जून को दरबार पर निशान साहिब की रस्म अदा की गई व शाम को चिराग रोशन किये गए थे। आज सुबह चादर चढ़ाने के बाद महफ़िल ए कवाल प्रेम कवाल पार्टी पनाम वाले, अमित अनवर कवाल पार्टी राहों, राजेश चांद कवाल ढिलवां व हरबंस लाल कवाल गोबिंदपुर वालो ने बाबा जी के उस्तुति में गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस दौरान मेले में लंगर की सेवा मेले में निरंतर चलती रही।
दरगाह शरीफ बाबा रोजा बाली जी कादरी साई मसकीन जी मसकीन तकिया हजूरा बाला दरबार में सालाना जोड़ मेला धूमधाम से सम्पन्न
Jun 25, 2023