दिनदहाड़े मर्डर…. पार्क में युवक को गोली मारी, एक्टिवा सवार हमलावर फरार

by

लुधियाना : जमालपुर इलाके में बुधवार दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव एक पार्क में खून से लथपथ हालत में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान प्रदीप बिल्ला के रूप में हुई है. वह राम नगर भामियां का रहने वाला था. प्रदीप रोज की तरह पार्क में टहलने के लिए आया था, तभी यह वारदात हुई।

कैसे हुई वारदात :  प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. इसी विवाद के दौरान एक्टिवा मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर वहां पहुंचे और प्रदीप पर गोली चला दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने जब प्रदीप को खून से लथपथ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

एडीसीपी जशन गिल ने बताया कि पुलिस को शाम करीब 4:30 बजे घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

इलाके में दहशत का माहौल :  दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से जमालपुर और आसपास के इलाकों में डर का माहौल है. स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं. उनका कहना है कि खुलेआम गोली चलना बेहद गंभीर मामला है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गुरप्रीत के भगवंत मान : सिख रीति रिवाज के साथ मुख्यमंत्री आवास पर सम्पन विवाह

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज डॉ.गुरप्रीत कौर के साथ विवाह मुख्यमंत्री आवास पर सिख रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। शादी के आयोजन का खर्च मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद...
article-image
पंजाब

राज्य की कांग्रेस सरकार कोरोना बीमारी से लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम…. ठेकेदार सुरिंदर सिंह प्रधान अकाली दल होशियारपुर।

माहिलपुर – पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार कोरोना बीमारी से पंजाब वासियों को सुरक्षित रखने में नाकाम रही है और वह कोविड के नाम पर राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रही है...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

झाड़ियों में मिला नवजात : पुलिस जांच में जुटी

ऊना :  ऊना में  अरनियाला रोड स्थित रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल के दिल्ली को पेरिस बनाने के वादे की खोली पोल – राहुल गांधी ने रिठाला का किया दौरा

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली के रिठाला क्षेत्र का दौरा किया और अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए दिल्ली को चमकाकर पेरिस जैसा बनाने के वादे की पोल खोल दी। राहुल...
Translate »
error: Content is protected !!