दिव्यता व आधुनिकता का सम्मिश्रण – नव निर्मित “दिव्य सरोवर”*

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में 26 फ़रवरी को दिव्य सरोवर का ऐतिहासिक लोकार्पण हुआ। इस शानदार नव-निर्मित सरोवर के उद्घाटन के लिए अर्पण उत्सव का भव्य कार्यक्रम 27 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। लोकार्पण से पूर्व, दिव्य गुरु सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के 1100 ब्रह्मज्ञानी वेद पाठियों द्वारा वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर इस दिव्य सरोवर का पवित्र शुभारंभ हुआ।

इस दिव्य सरोवर में पंच नदियों के जल को मिश्रित किया गया है, जो इसे और भी अद्भुत और पवित्र बनाता है। इसके बाद मुख्यालय से विशेष रूप से पधारे स्वामी नरेंद्रानंद जी और स्वामी आदित्यानंद जी के नेतृत्व में शिष्यगणों ने एक हवन यज्ञ का अनुष्ठान किया। स्वामी आदित्यानंद जी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी भक्त श्रद्धालुओं को दिव्य सरोवर की बधाई और शुभकामनाएं दी।

यह दिव्य सरोवर लगभग 8 एकड़ क्षेत्रफल में विस्तृत है, जिसमें दिव्यता और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। महिलाओं और पुरुषों के स्नान की अलग-अलग व्यवस्था के साथ यह सरोवर दो हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिसकी कुल जल क्षमता 60 लाख लीटर है।

इसकी जल गुणवत्ता को हमेशा स्वच्छ और शुद्ध बनाए रखने के लिए तीन-स्तरीय फिल्ट्रेशन सिस्टम का उपयोग किया गया है। UV फिल्ट्रेशन, डिस्क फिल्ट्रेशन और ओज़ोनाइजेशन के संयोजन से जल को पूरी तरह से रोगाणु मुक्त, सुरक्षित और पारदर्शी रखा जाता है। जल संरक्षण के उद्देश्य से इस पूरे जल प्रक्रिया के बाद, जल को पुनः रीसायकल करने की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त, बचे हुए पानी को बागवानी के लिए अलग पाइपलाइन से वितरित किया जाएगा। साथ ही, इस दिव्य सरोवर के परिसर में वर्षा जल संचयन के लिए 6 विशेष टैंक बनाए गए हैं।

यह भव्य कार्यक्रम 27 फरवरी से 6 मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें हर दिन हजारों श्रद्धालु अपने हर्ष उल्लास और श्रद्धा के साथ इस दिव्य सरोवर का अनुभव करेंगे। वह सरोवर में डुबकी लगाकर इसकी दिव्यता और भव्यता का आन्नद लेंगे और आंतरिक शांति का अहसास करेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता चिंतपूर्णी मेला: लंगर के दौरान नहीं होगा डी.जे व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग,  डिप्टी कमिश्नर ने लंगर कमेटियों के साथ बैठक के दौरान लिया निर्णय

श्रद्धाुलु भार ढोने वाले वाहनों का न करें प्रयोग ,  मेले को सफल बनाने के लिए लंगर कमेटियों व संगठनों को जिला प्रशासन के सहयोग का किया आह्वान  , डिप्टी कमिश्नर ने जिला प्रशासन...
article-image
पंजाब

डीएवी कालेज गढ़शंकर का युवक मेले में शानदार प्रदर्शन 

गढ़शंकर, 9 अक्तूबर: डीएवी कॉलेज होशियारपुर में आयोजित चार दिवसीय पंजाब विश्वविद्यालय युवक व विरासती मेले में डीएवी कालेज फार गर्ल्स गढ़शंकर का शानदार प्रदर्शन रहा। इस युवक मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं...
article-image
पंजाब

सरकार ने राजनैतिक दुर्भावना से बंद किया था जन मंच, लाखों शिकायतों को किया अनसुना : जयराम ठाकुर

नाम बदलना था तो पहले बदलते प्रदेश के लाखों लोगों का भला होता कांग्रेसी नेताओं ने जनमंच के ऐसे-ऐसे नाम रखें जिए सभ्य समाज में बोला नहीं जा सकता है एएम नाथ। शिमला :...
article-image
पंजाब

स्लम एरिया मिशन ‘हमारी धरती हमारा स्वास्थ्य’ चलाया

गढ़शंकर :  ‘वल्र्ड हेल्थ डे’ के मौके पर सोसायटी फार हेल्थ एंड यूथ अवेयरनेस के अध्यक्ष रोहित शर्मा उपाध्यक्ष शिंगारा सिंह कल्याण, मुख्य सलाहकार नरेन्द्र पम्मा द्वारा गांव बोड़ा तथा सदरपुर में स्लम एरिया...
Translate »
error: Content is protected !!