गढ़शंकर : दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल में ग्रीन दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गांवों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर ग्रीन दिवाली मनाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इस रैली को स्कूल की डायरेक्टर हरप्रीत कौर संधू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली स्कूल से गांव पारोवाल के साधोवाल पहुंची और हाथों में ग्रीन दिवाली मनाने संबंधी विधार्थी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे और नारे लगा रहे थे । स्कूल आने के बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किये गये। स्कूल में चल रहे रंगमंच के रंगकर्मियों ने हरित दिवाली मनाने और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का सन्देश दिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए स्कूल की डायरेक्टर हरप्रीत कौर संधू ने विद्यार्थियों से पर्यावरण का ध्यान रखने, पटाखे न जलाने तथा पराली न जलाने की अपील की। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल गोबिंद लूथरा जी ने कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था के लिए शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद दिया और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
फोटो : छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा ग्रीन दिवाली मनाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए निकली रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए स्कूल की डायरेक्टर हरप्रीत कौर संधू।