गढ़शंकार। दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर की तरफ से मेजर सिंह मौजी पुस्तकालय में कवि दरबार सभा के अध्यक्ष पवन भमियां की अध्यक्ष्ता में करवाया गया। जिसमें देव थरीके वाला, लता मंगेशकर, अमरजीत सिंह गुरदासपुरी की याद में पहले दो मिनट का मौन रखा गया । इस दौरान सभा का वार्षिक समागम 27 मार्च को पिंक रोज़ होटल में करवाने का फैसला किया गया। यह जानकारी सभा के जनरल सचिव कृष्ण गढ़शंकरी ने दी। सभा में दोआबा साहित्य सभा के प्रधान पवन भंमिया , जनरल सचिव कृष्ण गढ़शंकरी, वित्त सचिव संतोष सिंह वीर , तारा सिंह चेड़ा, ओम प्रकाश ज़ख़्मी, रणवीर बब्बर, जसवीर कौर, तरसेम सिंह, रुपिन्दर सिंह मौजूद रहे।
फ़ोटो 132
कवि दरबार मे मौजूद कवि।