दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीचर व छात्रों के परिजन आमने-सामने, फ़ीस कम करने की मांग को लेकर चंडीगढ़-होशियारपुर सड़क पर लगाया अढ़ाई घँटे जाम।

by
फिजिकल डिस्टेंस की जमकर उड़ी धज्जियां।
 माहिलपुर – माहिलपुर के दोहलरों गांव के दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा पढ़ने वाले बच्चों से ट्रांसपोर्ट फीस की मांग को लेकर परिजनों ने होशियारपुर-चंडीगढ़ सड़क पर जाम लगा कर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 2 बजे लगे जाम के कारण चब्बेवाल से लेकर गढ़शंकर तक पन्द्रह किलोमीटर तक वाहन खड़े हो गए। छात्रों के परिजनों की मांग थी कि स्कूल बंद होने के समय की फीस, बिल्डिंग चार्ज व ट्रांसपोर्ट चार्ज न वसूले जाए। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें राजनीतिक दल के वर्कर ने धमकी दी थी कि वह स्कूल के सामने प्रदर्शन करेंगे और उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी थी लेकिन पुलिस जाम लगने के एक घंटा बाद पुहंची तबतक सड़क पर सैकड़ो वाहन खड़े हो चुके थे जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। छात्रों के परिजनों का कहना था कि कोरोना के चलते काम धंधे बंद पड़े हैं इसलिए वह दाखिला फीस जमा नहीं करा सकते और स्कूल बंद होने के चलते ट्रांसपोर्ट फीस मांगना गलत है। वही स्कूल प्रबंधन का कहना था कि स्कूल खर्चे और स्टाफ की पगार का हवाला देकर फीस मांग रहे हैं। जैम की सूचना मिलते ही एसएचओ चब्बेवाल प्रदीप कुमार, एसएचओ गढ़शंकर इकबाल सिंह और एएसपी गढ़शंकर तुषार गुप्ता पुलिस बल के साथ पुहंच गए। उन्होंने परिजनों को स्कूल प्रबंधन के साथ मीटिंग करवाकर आपस मे इस बात पर सहमति जताई कि प्रबंधन स्कूल बंद समय की फीस नही लेगा और न ही ट्रांसपोर्ट फीस के लिए परिजनों पर दबाव बनाएगा। इस प्रदर्शन में जमकर राजनीति हुई एक खास पार्टी के लोग यहां प्रबंधन कमेटीसे स्वयं बात करना चाहते थे लेकिन प्रबंधन कमेटी का कहना था कि जिनके बच्चे स्कूल में नही पढ़ते उनसे बात नही की जाएगी। एएसपी तुषार गुप्ता व एसएचओ माहिलपुर सतविंदर सिंह धालीवाल ने परिजनों के साथ प्रबंधन कमेटी की बैठक बुलाकर इस समस्या का समाधान कर दिया।
स्कूल टीचर व प्रदर्शनकारी आमने सामने….
प्रदर्शन के दौरान स्कूल टीचर परिजनों के पास पुहंच गए और उन्होंने कहा कि जब फीस जमा नहीं कराई जाएगी तो वह भी बच्चों को पढ़ाने से असमर्थ है और उन्होंने प्रदर्शनकारियों द्वारा की जा रही नारेबाजी के जबाव में नारेबाजी करने लगे। इस स्तिथि को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कंट्रोल किया।

You may also like

पंजाब

पांचवीं कक्षा की छात्रा राधिका स्पीकर की कुर्सी पर बैठने वाली भारत की पहली लड़की बनी

चंडीगढ़  :  शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता ने बुधवार को 30 छात्राओं के लिए एक वीआईपी टूर का आयोजन किया। गुलाबी पगड़ी पहने हुए यह लड़कियां ‘गर्ल्स पार्लियामेंट’ का प्रतिनिधित्व कर रही थीं, जिसका...
पंजाब

करोड़ों के स्कैंडल का पर्दाफाश : भिंडर भाइयों सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज

रूपनगर ; पंजाब के रूपनगर (रोपड़) में वन विभाग के लिए भूमि खरीदने के मामले में करोड़ों रुपए की हेराफेरी होने का मामला सामने आया है। अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके गांव करूरा की...
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

नकाबपोश लुटेरों द्वारा दिनदिहाड़े गुप्ता मनी चेंजर को लूटने की नाकाम कोशिश : दूकान में घुसे लुटेरे और मालिक पर तानी पिस्तौल , मनी चेंजर बिना डरे लुटेरों से भिड़े , घबरा कर भागने को मजबूर हुए लुटेरे

सैला खुर्द। 1 अगसत : जम्मू चंडीगढ़ हाईवे पर कस्बा सैला खुर्द में दोपहर करीब दो वजे तीन नकाबपोश लुटेरे गुप्ता मनी चेंजर की दुकान में लूटने के मकसद से घुसे तो मनी चेंजर...
पंजाब

सहारा का शिष्टमंडल एसडीएम व डीएसपी गढ़शंकर से मिला

गढ़शंकार :  सहारा इंडिया परिवार ब्रांच गढ़शंकर के मैनेजर अमरजीत सिंह ग्रोवर की अगुवाई में एक शिष्टमंडल एसडीएम गढ़शंकर अरविंद कुमार तथा डीएसपी गढ़शंकर नरेन्द्र सिंह औजला से मिला। अधिकारियों को ब्रांच मैनेजर अमरजीत...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!