धर्मशाला का विकास सरकार की प्राथमिकता, तय समय में पूरे करें सभी काम: विक्रमादित्य सिंह

by
विधानसभा परिसर में बैठक कर लिया धर्मशाला के विकास कार्यों का ब्योरा,  मौके पर जाकर किया सड़क और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण
एएम नाथ।  धर्मशाला, 20 दिसंबर। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शुक्रवार को तपोवन विधानसभा परिसर में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्मशाला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा, प्रमुख सचिव शहरी विकास देवेश कुमार, निदेशक शहरी विकास नीरज कुमार, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। लोक निर्माण मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से धर्मशाला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का सिलसिलेवार ब्योरा लिया।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और वे व्यक्तिगत तौर पर धर्मशाला के विकास से संबंधित प्रत्येक परियोजना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बैठक में स्मार्ट सिटी, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत धर्मशाला में चल रहे प्रत्येक कार्य की समीक्षा कर इन्हें प्रभावी ढंग से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग और नगर निगम सहित सभी विभागों को बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहे स्ट्रीट लाइट, पार्किंग निर्माण, रास्तों के चैड़ीकरण और अन्य सभी विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व उन्होंने फव्वारा चैक धर्मशाला का दौैरा कर अधिकारियों को इसके सौंदर्यीकरण कार्य को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विकास को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं के लिए किसी प्रकार से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और आवश्यकता अनुसार सरकार हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाएगी।
थाथरी, भागसूनाग-टउ चैला और दाड़नू-इंद्रूनाग सड़क के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धर्मशाला के थाथरी गांव पहुंचकर वहां पीएमजीएसवाई स्टेज थ्री के अन्तर्गत लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे सांबर लाहड़ से थाथरी गांव के सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से बन रही भागसूनाग- टउ चैला- बनगोटू रोड और 4 करोड़ 34 लाख की लागत से निर्माणाधीन दाड़नू- इंद्रूनाग- चैल सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर इनकी प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से धर्मशाला में यातायात की व्यवस्था सुगम होने के साथ शहर की सड़कों में भीड़-भाड़ से निजात मिलेगा। इसके अवाला यहां पर्यटन की नवीन संभावनाएं उत्पन्न होने से पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और तय समयावधि में इन्हें पूरा किया जाए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नशा मुक्त ऊना बनाने के लिए सभी अधिकारी दें महत्वपूर्ण सहयोग : उपायुक्त राघव शर्मा

ऊना, 19 मई – नशे पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन रेड क्राॅस और गुंजन संस्था के सहयोग से ऊना जिला को नशा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चमेरा डैम-3 से 31 जुलाई रात्रि 11 बजे से 1 अगस्त दोपहर 2 बजे तक छोड़ा जाएगा पानी

एएम नाथ।  चंबा 29 जुलाई :  खड़ा मुख स्थित चमेरा-3 बांध से 31 जुलाई की रात्रि 11:00 से 1 अगस्त को बाद दोपहर 2:00 बजे तक पानी का छोड़ा जाना प्रस्तावित है जो कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टीचर के खिलाफ धारा 354, 323, 504 व 506 के तहत केस दर्ज : ऊना में सरकारी स्कूल टीचर को दबंगई दिखाना पड़ा महंगा

ऊना : हिमाचल में ऊना के बंगाणा थाना में सरकारी स्कूल के एक टीचर को दबंगई दिखाना काफी महंगा पड़ गया। बता दें कि उक्त टीचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटेहड़ी में कार्यरत है। जिस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

24 जनवरी तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह : विनोद कुमार गौतम

 सोलन :  बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा समाज में विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 24 जनवरी, 2024 तक ज़िला सोलन में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया...
Translate »
error: Content is protected !!