धर्मशाला का विकास सरकार की प्राथमिकता, तय समय में पूरे करें सभी काम: विक्रमादित्य सिंह

by
विधानसभा परिसर में बैठक कर लिया धर्मशाला के विकास कार्यों का ब्योरा,  मौके पर जाकर किया सड़क और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण
एएम नाथ।  धर्मशाला, 20 दिसंबर। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शुक्रवार को तपोवन विधानसभा परिसर में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्मशाला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा, प्रमुख सचिव शहरी विकास देवेश कुमार, निदेशक शहरी विकास नीरज कुमार, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। लोक निर्माण मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से धर्मशाला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का सिलसिलेवार ब्योरा लिया।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और वे व्यक्तिगत तौर पर धर्मशाला के विकास से संबंधित प्रत्येक परियोजना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बैठक में स्मार्ट सिटी, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत धर्मशाला में चल रहे प्रत्येक कार्य की समीक्षा कर इन्हें प्रभावी ढंग से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग और नगर निगम सहित सभी विभागों को बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहे स्ट्रीट लाइट, पार्किंग निर्माण, रास्तों के चैड़ीकरण और अन्य सभी विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व उन्होंने फव्वारा चैक धर्मशाला का दौैरा कर अधिकारियों को इसके सौंदर्यीकरण कार्य को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विकास को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं के लिए किसी प्रकार से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और आवश्यकता अनुसार सरकार हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाएगी।
थाथरी, भागसूनाग-टउ चैला और दाड़नू-इंद्रूनाग सड़क के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धर्मशाला के थाथरी गांव पहुंचकर वहां पीएमजीएसवाई स्टेज थ्री के अन्तर्गत लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे सांबर लाहड़ से थाथरी गांव के सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से बन रही भागसूनाग- टउ चैला- बनगोटू रोड और 4 करोड़ 34 लाख की लागत से निर्माणाधीन दाड़नू- इंद्रूनाग- चैल सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर इनकी प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से धर्मशाला में यातायात की व्यवस्था सुगम होने के साथ शहर की सड़कों में भीड़-भाड़ से निजात मिलेगा। इसके अवाला यहां पर्यटन की नवीन संभावनाएं उत्पन्न होने से पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और तय समयावधि में इन्हें पूरा किया जाए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पहले चरण के चुनाव का प्रचार बंद, 17 जनवरी को होगा मतदान पहले चरण में 86 ग्राम पंचायतों में वोटिंग, पोलिंग पार्टियां रवाना

ऊना, 15 जनवरी: पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण का प्रचार अभियान शुक्रवार शाम 4 बजे से थम गया है तथा मतदान 17 जनवरी को होगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7 भारत लौटे – कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व नौसैनिक रिहा : एयरपोर्ट पर लगाए भारत माता की जय के नारे, पीएम मोदी और कतर के अमीर का किया धन्यवाद

नई दिल्ली  : कतर ने भारत के 8 पूर्व सैनिकों को रिहा कर दिया है. उन्हें इजराइल के लिए जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद भारत सरकार के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी निशांत शर्मा मामले में DGP कुंडू और SP कांगड़ा को पद से हटाने पर रोक लगाई रोक

एएम नाथ। शिमला :   सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी निशांत शर्मा को धमकाने से जुड़े केस में DGP कुंडू और SP कांगड़ा को पद से हटाने के हिमाचल प्रदेश HC के आदेश पर रोक लगाई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2,389 योग्य अभ्यर्थी वनमित्र भर्ती प्रक्रिया में लेंगे भाग : ऊना वनमंडल के तहत 6 फरवरी को होगी वनमित्र भर्ती – सुशील राणा

ऊना, 3 फरवरी – ऊना जिला में वनमित्रों की भर्ती प्रक्रिया जारी है वनमित्र भर्ती के लिए अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता का टेस्ट मंगलवार 6 फरवरी को आयोजित होगा। यह जानकारी वन मंडलाधिकारी सुशील...
Translate »
error: Content is protected !!