धर्मशाला में उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित …विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करें विभागीय अधिकारी : कृषि मंत्री

by
एएम नाथ।  धर्मशाला, 21 नवंबर। कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि विभागीय अधिकारी विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें इसके साथ ही विकास कार्यों की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें।
शुक्रवार को डीसी आफिस के सभागार में उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जनसमस्याओं के निपटारे तथा पारदर्शी शासन व्यवस्था प्रदान करने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने उपमंडल स्तर पर शिकायत निवारण समितियां गठित की गई हैं तथा इन समितियों की उचित संचालन के लिए त्रैमासिक बैठकें आयोजित की जाएं ताकि लोगों तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, विकास कार्यों में तीव्रता आए और जन शिकायतों का त्वरित समाधान हो। उन्होंने धर्मशाला स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों की स्टेट्स रिपोर्ट भी प्रेषित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी में शतप्रतिशत घरों को सीवरेज से जोड़ने के लिए भी तत्परता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि शहरों में सीवरेज व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए तथा इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। कृषि मंत्री धर्मशाला तथा इसके आसपास कूहलों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए एसडीएम को पुरानी कूहलों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि लावारिश पशुओं के कारण किसानों को काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अब किसानों के पशुधन की निगरानी के लिए पोर्टल तैयार करने पर विचार कर रही है ताकि कोई भी किसान अपने पशुओं को लावारिश न छोड़ सके इसकी पोर्टल के माध्यम से निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पशु पालन के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि खेतों की सुरक्षा के लिए सरकार के माध्यम से भी सब्सिडी पर तारबंदी इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कूहलों के जीर्णोद्वार के भी निर्देश जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही समिति के सभी गैर सरकारी सदस्यों को बैठक में भाग लेने का आग्रह भी किया गया ताकि समिति के माध्यम से जनसमस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। इससे पहले एसडीएम मोहित रत्न ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

*समर्थ के तहत आपदा न्यूनीकरण अभियान का किया शुभारंभ : घर-घर तक पहुंचेगा सुरक्षित भवन निर्माण का संदेश: एडीएम*

*सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर में प्रदर्शनी का भी किया आयोजन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षित भवन निर्माण का दिया संदेश* एएम नाथ। धर्मशाला, 08 अक्तूबर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मालदीव से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी शाहनवाज का खुलासा, देश को दहलाने की थी तैयारी : शाहनवनाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार

दिल्ली : दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी शाहनवाज आलम की कुंडली खंगालने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं। दहशत फैलाने के बड़े-बड़े प्लान डिकोड हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उसने भारत...
article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

सरकारी कालेज सलूणी में वूमेन सेल द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन : दुनिया लैंगिक समानता की ओर बढ़ रही : प्राचार्य डॉ. सलारिया 

एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में वूमेन सेल के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एसडीएम सलूणी ने शिरकत की। उन्होंने महिलाओं को हर गतिविधि में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को दिलाई शपथ : विधायक केवल सिंह पठानिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दी बधाई

धर्मशाला, 21 अगस्त। शाहपुर के एसडीएम कार्यालय के सभागार में नगर पंचायत शाहपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई । इस अवसर पर स्थानीय विधायक केवल पठानिया विशेष रूप से उपस्थित...
Translate »
error: Content is protected !!