नवांशहर के अलग-अलग गांवों में विकास कार्यों का सांसद मनीष तिवारी ने किया निरीक्षण

by

गांव भारटा कलां में 55 लाख रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स किए लोकार्पित; बुर्ज टहल दास और फांबड़ा में 1.30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
नवांशहर : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के गांवों के सर्वपक्षीय विकास हेतु दिल खोलकर ग्रांट जारी की हैं। यह प्रगटावा श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी मैं विधायक अंगद सिंह, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य हस्तियों की उपस्थिति में नवांशहर हलके के गांवों में करोड़ों रुपये के अलग-अलग विकास प्रोजेक्टों का लोकार्पण व शुभारंभ करने के अवसर पर किया। उन्होंने कहा कि राज्य के गांवों का इतना विकास पहले कभी नहीं हुआ, जितना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हुआ है। पंजाब सरकार द्वारा गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु करोड़ों रुपए की ग्रांट जारी की गई हैं और कोरोना महामारी के बावजूद विकास कार्यों में कोई ठहराव नहीं आने दिया गया।
केंद्र सरकार के काले कानूनों के विरुद्ध किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन संबंधी उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शुरू से ही इस मुद्दे पर किसानों के पक्ष में खड़ी है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर ये कानून तुरंत वापस किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कि केंद्र सरकार ने जब इस संबंध में अध्यादेश जारी किया था तो उस वक्त भी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के रूप में सबसे पहले उनके द्वारा ही इसका विरोध किया गया था और संसद में भी इसकी मुखालफत की थी। इसके अलावा उनके द्वारा अखबारों में भी उनके अनेकों लेख किसानों के हक में लिखे गए हैं। हमने कहा कि अफसोसजनक यह है कि कुछ लोगों द्वारा सियासत से प्रेरित होकर बिना वजह इस मुद्दे पर हमारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने किसान नेताओं से अपील की कि वे अपने समर्थकों और विरोधियों की पहचान करें ताकि इस आंदोलन को कामयाब किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने हलके के गांव भारटा कलां में 55 लाख रुपए की लागत वाले अलग-अलग विकास प्रोजेक्ट लोक अर्पित किए, जिनमें गलियां-नालियां पार्क, वाटर रिचार्जिंग स्ट्रक्चर इत्यादि शामिल है। उन्होंने हलके के गांवों की ग्राम पंचायतों को अपील भी की कि वे कोरोना से बचाव हेतु अपने-अपने गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि जो भी गांव यह उद्देश्य हासिल करेगा पंजाब सरकार द्वारा उसको विकास कार्य हेतु 10 लाख रुपए की विशेष ग्रांट दी जाएगी। विधायक अंगद सिंह द्वारा शहर के विकास हेतु सांसद तिवारी द्वारा किए अनथक प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी नवांशहर के चेयरमैन चमन सिंह भानमाजरा, जोगिंदर सिंह भगोरां, जयदीप जांगड़ा, बीडीपीओ राजेश चड्ढा, लखबीर सिंह, ज्ञानी जगदीश सिंह, दिलबाग सिंह, सुरेंद्र कौर जोगिंदर सिंह के अलावा संबंधित इलाकों की अन्य हस्तियां भी मौजूद रही।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शराब के ठेके पर पेट्रोल बम फेंका : बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल बम से किया धमाका; इलाके में मचा हड़कंप

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले में थाना मजीठा के तहत आते फतेहगढ़ चूड़िया रोड स्थित बाजवा अस्पताल के नजदीक रात नौ बजे शराब के ठेके पर बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंका...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सुखबीर सिंह बादल का शिरोमणि अकाली दल के प्रधान के पद से इस्तीफा

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा सौंपा है. इस बात की जानकारी शिरोमणि अकाली दल...
article-image
पंजाब

मैडीकल कालेज बनाने के लिए सभी कार्यवाहियां मुकम्मल, जल्द शुरू होगा निर्माण: ओ.पी. सोनी

सिविल अस्पताल को अपग्रेड करके बनाया जा रहा है 500 बैड का अस्पताल, 375 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा विश्व स्तरीय मैडीकल कालेज मोहाली मैडीकल कालेज में शुरू होने वाला है सैशन जबकि...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म : महिला से अवैध संबंध बनाकर 11 लाख रुपये मांगने के आरोप में 1 के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर, 4 जुलाई ): थाना गढ़शंकर पुलिस ने कूकड़ा निवासी मंजीत कौर की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाने और उसका वीडियो बना उससे 11 लाख...
Translate »
error: Content is protected !!