“नवियां कलमा नवी उड़ान ” परियोजना के तहत मस्तुआना साहिब में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल लेखक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा : नितिन सुमन

by

गढ़शंकर :   पंजाब भवन सरी ने पंजाब भवन के संस्थापक सुखी बाठ  के प्रयासों से बच्चों को पंजाबी साहित्य से जोड़ने और उनमें साहित्यिक कला विकसित करने के लिए “नवियां कलमा नवी उड़ान ” परियोजना के तहत मस्तुआना साहिब में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बाल लेखक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । सरी  कनाडा द्वारा मस्तुआना साहिब के सहयोग से 16 और 17 नवंबर 2024 को अकाल कॉलेज काउंसिल का आयोजन अकाल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन मस्तुआना साहिब में किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में पंजाब के प्रख्यात शायर बाबा नाजमी और पंजाबी के अन्य मशहूर लेखक विशेष रूप से शामिल होंगे। जिले के प्रधान संपादक  नितिन सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि “नवियां कलाम नवी उड़ान ” परियोजना के प्रभारी उंकार सिंह तेजे और समूह देस ते विदे की टीम के सहयोग से अब तक पंजाब में बच्चों की किताबों के लगभग 30 भाग प्रकाशित हो चुके हैं। अगले कुछ दिनों में लगभग 100 और पुस्तक अध्याय प्रकाशित होने की उम्मीद है। इसके तहत प्राथमिक स्तर की किताब भी अलग से छापी गयी है। संगठन निकट भविष्य में राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्यों में बच्चों की किताबें प्रकाशित करने के लिए लगभग तैयार है।


इस श्रृंखला के तहत हम जल्द ही कनाडा, इटली, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किताबें प्रकाशित कर रहे हैं। इसके इलावा  प्रदीप सिंह मौजी ने बताया कि पहले चरण के तहत बच्चों में लिखने की आदत डालने के बाद अगले चरण के तहत हम उन्हें टीवी चैनलों तक ले जाएंगे ताकि बच्चे अपने व्यक्तित्व का और अधिक विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से ही अपनी मातृभाषा में लिखने की कला की ओर अग्रसर करना, उनके व्यक्तित्व विकास के लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान करना है, ताकि भावी लेखकों की एक बड़ी नर्सरी तैयार की जा सके। उन्हीनों बताया कि इसी श्रृंखला के तहत 16 और 17 नवंबर 2024 को पंजाब भवन सरी कनाडा द्वारा अकाल कॉलेज काउंसिल मस्तुआना साहिब के सहयोग से मस्तुआना साहिब में दो दिवसीय बाल लेखक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुखी बाठ अपने दिवंगत पिता अर्जन सिंह बाठ की स्मृति में शिरोमणि बाल लेखक पुरस्कार अच्छा प्रदर्शन करने वाले 9 बाल लेखकों को 11000-11000 रुपये की नकद राशि के साथ दिया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले बाल लेखकों को 71,00,5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत भी दिया जायेगा। दो दिवसीय बाल साहित्यकार सम्मेलन में प्राथमिक वर्ग की कविता एवं निबंध प्रतियोगिता, मध्यम वर्ग की गीत काव्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। माध्यमिक कक्षा के लिए गीत, कविता, निबंध रचना एवं कहानी रचना प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में केवल वही बच्चे भाग ले सकेंगे। जिन्होंने न्यू पेन्स न्यू फ़्लाइट के अंतर्गत प्रकाशित पुस्तकों में अपनी रचनाएँ भेजी हैं।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों के लिए यह भी एक अनिवार्य शर्त है कि प्रस्तुत की जाने वाली रचना पूर्णतः उनके द्वारा लिखी हुई होनी चाहिए।  इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (एलेमेंटरी सेकेंडरी) होशियारपुर कमलदीप कौर, जिला शिक्षा अधिकारी (सीनियर सेकेंडरी) डाॅ. गुरिंदरजीत कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी  धीरज वशिष्ट, उप जिला शिक्षा अधिकारी (डीओसी)  सुखविंदर सिंह और जिले की पूरी टीम के सदस्य केवल कौर, गीतांजलि, रोहित कुमार ने दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बच्चों का प्रॉस्पेक्टस जारी किया। इस अवसर पर बी.पी.ई.ओ चरणजीत, सुरती लाल, राजिंदर कुमार, जिला स्मार्ट स्कूल समन्वयक सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश यात्रा-2025 के दौरान जन सुरक्षा व आपदा तैयारीयों के दृष्टिगत आदेश जारी

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किए आदेश विभिन्न विभागों को निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के आदेश एएम नाथ। चम्बा : मणिमहेश यात्रा-2025 के दौरान जन सुरक्षा...
article-image
पंजाब

माहिलपुर, कोटफातुही व गढ़शंकर में निर्देशो के विपरीत खुल रही दुकानें

माहिलपुर/गढ़शंकर – एक तरफ कोरोना महामारी तांडव द्वारा लोगों में मचा हुआ है जिसे देखते हुए जिला डिप्टी कमिश्नर द्वारा इस बीमारी से लोगों को दूर रखने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश...
article-image
पंजाब

जंगल मे अवैध खनन माफिया द्वारा बनाये अवैध रास्ते के कारण बने बाढ़ जैसे हालात : तेज रफ्तार पानी ने वन वनस्पति की नष्ट

गढ़शंकर, 14 जुलाई : पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद रामपुर की पंचायत द्वारा जंगली रकबे से हिमाचल प्रदेश के क्रेशर संचालको को दिए अवैध रास्ते से आये तेज रफ्तार से बारिश के...
article-image
पंजाब , समाचार

मूसेवाला की हत्या के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया : नवजोत सिंह सिद्धू गांव मूसा स्थित गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे

चंडीगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू गांव मूसा स्थित गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे। उन्होंने मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद सिद्धू ने मूसेवाला के परिवार के साथ मीडिया से बात की।...
Translate »
error: Content is protected !!