नशा रोकने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर: वीरेंद्र कंवर

by

नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
ऊना, 7 फरवरी: हिमाचल प्रदेश राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं जिला स्वास्थ्य ऊना के संयुक्त तत्वाधान में गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज बचत भवन में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता ग्रामीण विकास पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। कार्यशाला में जिला में संचालित 27 नशा मुक्ति केंद्रों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि युवाओं का नशे की दलदलमें फंसना चिंतनीय विषय है, जिसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता के साथ कदम उठा रही है। राज्य सरकार ने नशे पर लगाम लगाने के लिए इंटिग्रेटेड ड्रग प्रिवेंशन पॉलिसी को मंजूरी दी है, जिसका मुख्य उद्देश्य नशे की तस्करी और नशीले पदार्थों का दुरूपयोग रोकना है। नीति के तहत युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने और तस्करी रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश में एक निदेशालय शीघ्र ही बनाया जाएगा। निदेशालय बनाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत नशे को रोकने के लिए गांव में सूचना तंत्र स्थापित होंगे तथा संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर नशा माफिया के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाएंगे।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए हिमाचल, पंजाब व हरियाणा राज्यों के साथ संयुक्त रणनीति भी बनाई गई है, जोकि आपसी समन्वय स्थापित कर नशा तस्करों पर नकेल कसने पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे से युवाओं को छुटकारा दिलाने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने नशा निवारण हेल्पलाइन की शुरुआत भी की है, जिसके तहत नशे की चपेट की आए व्यक्ति को परामर्श प्रदान किया जाता है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण डॉ. संजय पाठक ने कार्यशाला बारे विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई। उन्होंने उपस्थित एनजीओ के प्रतिनिधियों का कानूनी पहलुओं के बारे में भी अवगत करवाया।
कार्यक्रम से पूर्व भारत रतन और स्वर कोकिला कहलाने वाली प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण डॉ. संजय पाठक, सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा, जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सरकार के हेलीकॉप्टर में आउटसोर्स माफिया घूम कर करोड़ों की डील कर रहा -अगर सरकार तानाशाही पर आमादा है तो हम भी सड़क से सदन तक लड़ेंगे – जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री खनन माफिया को अपनी गाड़ी में बैठाकर घुमाते भी हैं और कहते हैं उनको जानता नहीं : जयराम ठाकुर एएम नाथ। मंडी :   मंडी में भाजपा द्वारा आयोजित आक्रोश रैली और प्रदर्शन में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिजली महंगी कर सुक्खू सरकार ने प्रदेश वासियों को दिया झटका : हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) विधेयक ध्वनिमत से पारित

रोहित भदसाली।  शिमला, 10 सितंबर । हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट का सामना कर रही सुक्खू सरकार ने राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। इस संबंध में विधानसभा ने मंगलवार...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

स्लीपर सेल बंबर ठाकुर की पत्नी के आवास पर थे मौजूद : बंबर ठाकुर पर हमले में इस्तेमाल पिस्तौल मंडी से बरामद

एएम नाथ।  बिलासपुर :  पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने उस गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। इसके ड्राइवर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने युवाओं से ध्येय को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत का किया आह्वान

एएम नाथ । शिमला :मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जीवन में सफलता प्राप्त करने में दृढ़ संकल्प के महत्त्व पर बल देते हुए कहा कि इच्छाशक्ति के बिना कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं...
Translate »
error: Content is protected !!