होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : शिव मंदिर छत्ता बाजार नाथों की बगीची सुखियाबाद में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर हवन यज्ञ डाला गया और पूजन उपरांत भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर स्वर्णकार संघ वन पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने विशेष रुप से उपस्थित होकर अनुष्ठान में भाग लिया और सभी को वार्षिक भंडारे की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने समाधि स्थल बाबा शिव नाथ तथा बाबा दलीप नाथ को माथा टेका। इस अवसर पर बादल कुमार, प्रबंधक विजय कुमार, बांका, गौतम बंगाली, रजिंदर कुमार, नोना, रोशन लाल, पम्मा व बिल्ला आदि मौजूद थे।