निर्विरोध चुनाव जीते : रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से बन गए सांसद

by

नई दिल्ली: राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा सांसद बन गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, इसलिए वे निर्विरोध चुनाव जीत गए। आज दोपहर 3 बजे तक उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।
उनकी जीत की पुष्टि तब हुई, जब उनके अलावा किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया और इस तरह बिना मतदान के ही उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। कांग्रेस ने इस सीट के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया और इस तरह रवनीत बिट्टू अकेले मैदान में रह गए।
आज दोपहर 3 बजे के बाद जब रिटर्निंग ऑफिसर को कोई नामांकन नहीं मिला, तो अधिकारी ने राज्य मंत्री बिट्टू को राज्य परिषद का सदस्य घोषित कर दिया। अधिकारी ने रवनीत बिट्टू को निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। कांग्रेस द्वारा इन उपचुनावों में कोई उम्मीदवार नहीं उतारने के बाद नामांकन दाखिल करने वालों में केवल 3 उम्मीदवार ही बचे थे। भाजपा के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी पहले ही अपना नामांकन वापस ले चुके हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का भी नामांकन पत्र था, जिसे जांच के बाद रद्द कर दिया गया। जिसके बाद बिट्टू ही मैदान में बचे थे। यह उपचुनाव कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई सीट पर हो रहा है।
इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा। बता दें कि राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीटें हैं। फिलहाल बीजेपी के पास 4 और कांग्रेस के पास 5 सीटें हैं। ऐसे में रवनीत बिट्टू की सदस्यता जून 2026 में खत्म हो जाएगी। बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बने रहने के लिए फिर से राज्यसभा का रुख करना होगा। पंजाब की बात करें तो यहां की 7 में से कोई भी सीट 2028 से पहले खाली नहीं होगी। वहीं, अगला लोकसभा चुनाव भी 2029 में होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

छात्रवृत्ति घोटाले में रिकॉर्ड खंगाल रही सीबीआई : कुछ और गिरफ्तारियां संभव

एएम नाथ। शिमला : छात्रवृत्ति घोटाले में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में दी गई दबिश में सीबीआई के हाथ अहम सबूत लगे हैं। सर्च रेड से लाए रिकॉर्ड को सीबीआई ने खंगालना शुरू...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

फॉरेंसिक रिपोर्ट से बड़ा खुलासा! आतिशी ने नहीं बोला ‘गुरु’, फर्जी वीडियो पर आप का बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा हमला

नई दिल्ली : सिख गुरूओं के बेअदबी मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस की फारेंसिक जांच में साफ हो गया है कि दिल्ली की नेता विपक्ष आतिशी ने अपने वक्तव्य में “गुरु”...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने पारिवारिक सदस्यों सहित लगवाई कोरोना वेक्सीनेशन की पहली डोज़

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना में कोरोना वेक्सीनेशन की पहली डोज़ लगवाई। इस मौके पर मंत्री वीरेन्द्र कंवर की माता पुष्पा...
article-image
पंजाब

विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता सुरक्षित भविष्य का संकेत : खन्ना 

रेडक्रॉस में तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों में सर्वाधिक जागरूक विद्यार्धियों को खन्ना ने किया पुरुस्कृत होशियारपुर 10  अक्टूबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के  पूर्व वाईस चेयरमैन अविनाश...
Translate »
error: Content is protected !!