निलंबित DIG भुल्लर के परिवार के बैंक खाते CBI ने किए फ्रीज

by

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब यह जानकारी सामने आई है कि भुल्लर और उनके परिवार के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।

सीबीआई ने उनके पूरे परिवार के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं।

सीबीआई ने भुल्लर का सैलरी अकाउंट तो फ्रीज किया ही है, साथ ही उनके बेटे का सैलरी अकाउंट और पिता का पेंशन खाता भी फ्रीज कर दिया है। उनका बेटा पंजाब में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल है। उनके परिवार को खेतीबाड़ी और किराए से जो आय हो रही थी वह भी अब खाते से निकल नहीं पा रही है।

यह रकम उनकी मां के खाते में आ रही थी और सीबीआई ने वह खाता भी फ्रीज कर दिया है। जिस घर से एक महीना पहले नोटों के ढेर मिले थे, अब वहां रोजाना की जरूरत का खर्च निकाल पाना मुश्किल हो रहा है।

बैंक खाते डी फ्रीज करने की मांग

हरचरण सिंह भुल्लर के वकील एसपीएस भुल्लर ने सोमवार को जिला अदालत में अर्जी दायर कर उनके बैंक खाते डी-फ्रीज करने की मांग की। इस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने सीबीआइ को जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। इस पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी।

एडवोकेट ने अर्जी में कहा कि सीबीआई उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच जारी रखे, लेकिन उनके बैंक खाते तो डी-फ्रीज कर दिए जाएं। उनके परिवार को जो आय हो रही है वह तो उन्हें मिलनी चाहिए। उनके घर का खर्च मुश्किल हो रहा है। उनका खेती का भी काम है और उसके लिए भी रुपयों की जरूरत होती है। इसलिए उन्होंने बैंक खातों को डी-फ्रीज करने की मांग रखी।

रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए थे

भुल्लर को पिछले महीने सीबीआई ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज कर लिया। सूत्रों के मुताबिक उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लांड्रिंग की जांच शुरू कर दी है।

सीबीआई ने भुल्लर को उनके सहयोगी और बिचौलिये कृष्णु शारदा के साथ गिरफ्तार किया था। आरोप था कि दोनों ने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से आठ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

भुल्लर के घर से मिले थे साढ़े सात करोड़ कैश

सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद भुल्लर के सेक्टर-40 स्थित घर पर छापेमारी की थी। उस दौरान सीबीआई को उनके घर से साढ़े सात करोड़ कैश और ढाई किलो सोना मिला था। उनके पास कई नामी बेनामी प्राॅपर्टी का भी पता चला था।

घर से लग्जरी घड़ियां और महंगी शराब भी बरामद हुई थी। जिसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का भी केस दर्ज कर लिया था। वहीं, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

पति-पत्नी की सांप के काटने से मौत : साथ सो रहा छोटा बच्चा बाल-बाल बच गया

लुधियाना : गांव थरीके में रविवार देर रात डेयरी में सो रहे पति-पत्नी को सांप ने काट लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की मौत अस्पताल में उपचार...
article-image
पंजाब

6 महीने से पैंशन ना मिलने से परेशान पंचयात समितियों व जिला परिषदें से सेवानिवृत हुए पैंशनरों दुारा डायरेकटरों के कार्यालय समक्ष लगाया धरना

मोहाली : गत छे महीने से पैंशन ना मिलने से परेशान पंचयात समितियों व जिला परिषदें से सेवानिवृत हुए पैंशनरों दुारा डायरेकटर ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब के मुख्य कार्यालय मोहाली के समक्ष...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुफ्त मेडिकल सर्विस प्रदान करना राज्य का काम : हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को लगाई कड़ी फटकार

चंडीगड़ । पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को जिला अस्पतालों को एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनों जैसी बेसिक सुविधाओं से लैस करने में विफल रहने के लिए पंजाब सरकार की खिंचाई की। पीठ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

इंडिया’ के ज्यादातर घटक दल जाति आधारित जनगणना के पक्ष में : राहुल गांधी

नई दिल्ली :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पार्टी की कार्य समिति ने जाति आधारित जनगणना के विचार के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लिया है. कार्य समिति की बैठक...
Translate »
error: Content is protected !!