गढ़शंकर, 4 जनवरी : गढ़शंकर के बीट क्षेत्र के गांव हैबोवाल के 55 वर्षीय गरीब मजदूर सतनाम सिंह पुत्र मेहर सिंह की जान चली गई क्योंकि उसका नीला कार्ड कट जाने के कारण उसे इलाज नहीं मिल सका। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कश्यप, महासचिव आलोक राणा की मौजूदगी में गांव कालेवाल बीत के पूर्व सरपंच हरबंस लाल ने कहा कि कुछ दिन पहले उनके रिश्तेदार हैबोवाल निवासी सतनाम सिंह को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल की परेशानी के कारण और डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के बाद बताया गया कि उनके दिल में स्टंट लगाने और दवाइयों का खर्च लगभग 90 हजार रुपये होगा। पूर्व सरपंच ने कहा कि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो सारा इलाज मुफ्त होगा। पूर्व सरपंच ने कहा कि पहले सतनाम सिंह के पास राशन वाला नीला कार्ड था लेकिन आप सरकार बनने के बाद उनका कार्ड काट दिया गया जिसके साथ उनका जीवन प्रत्याशा कार्ड भी काट दिया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के कहने के बाद उन्होंने करीब 15 दिनों तक राशन के साथ नीला कार्ड बनाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग और स्थानीय विधायक से संपर्क किया, लेकिन वे गरीब परिवार के लिए राशन कार्ड नहीं बना सके, जिसके कारण सतनाम सिंह का 2 जनवरी को निधन हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार और खाद्य आपूर्ति विभाग गढ़शंकर के अधिकारियों ने गरीब परिवार को राशन कार्ड बनवाने में मदद की होती तो सतनाम सिंह को मौत से बचाया जा सकता था। बिल्ला कंबाला, आलोक राणा और पूर्व सरपंच हरबंस लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पूर्व क्षेत्र के कई जरूरतमंद परिवारों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं, साथ ही उन्हें मिलने वाली मुफ्त इलाज की सुविधा भी बंद कर दी गई है। बंद हो गया है।और गरीब लोग महंगा इलाज कराने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब लोग मेहनत करके रोटी तो खा सकते हैं, लेकिन जरूरत के समय महंगा इलाज नहीं करा सकते। उन्होंने मांग की कि गरीब लोगों के काटे गए नीले राशन कार्ड जल्द बहाल किए जाएं ताकि उन्हें आयुष्मान कार्ड मिल सके और जरूरत पड़ने पर उनका इलाज मुफ्त हो सके और जरूरत पड़ने पर गरीब लोग अपना इलाज करा सकें।