नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाइटी पट्टा कल महलोग में लगाएगा 28वां रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर

by

पट्टा मेहलोग 09 जनवरी (तारा) : पट्टा महलोग क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को मजबूत करते हुए नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाइटी द्वारा 28वां निशुल्क रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर कल 11 जनवरी को कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, पीएनबी बैंक के सामने, पट्टा महलोग में आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रदेश की नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाइटी की संस्थापक एवं भाजपा महिला मोर्चा सोलन की उपाध्यक्ष उर्मिला गुरमेल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उनकी संस्था द्वारा आयोजित 28वां रक्तदान शिविर है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद करना है। इस शिविर में क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

उर्मिला गुरमेल चौधरी ने बताया कि शिविर में श्रीकांत अस्पताल नालागढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंशु अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे, जो सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सा सलाह देंगे। इसके अतिरिक्त शिविर में न्यूरोथेरेपी कैंप भी लगाया जाएगा, जिसके लिए विशेष रूप से न्यूरोथैरेपिस्ट मोहिंद्र पाल अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाइटी लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। बद्दी और दून विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संस्था द्वारा बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें लोगों की भागीदारी सराहनीय रही है। वहीं संस्था के पदाधिकारी एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष गुरमेल चौधरी ने बताया कि यह शिविर पूरी तरह निशुल्क है और इसमें क्षेत्र के कई सामाजिक संगठन सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पट्टा की आवाज, भगत सिंह यूथ क्लब पट्टा महलोग सहित अन्य सामाजिक संगठन भी इस पुनीत कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर साथ आ रहे हैं। नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाइटी ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें, स्वास्थ्य जांच करवाएं और इस सामाजिक अभियान को सफल बनाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री ने की हिमाचल में जल शक्ति गौरव पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा, उत्कृष्ट सेवाओं का होगा सम्मान*

रोहित जसवाल । ऊना, 11 जनवरी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं को सम्मान देने के लिए जल शक्ति गौरव पुरस्कार शुरू करने की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

1 वोट से हारा : ईनाम में मिले 11 लाख 11 हजार रुपये की नकदी, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन तोहफे में

नाढोड़ी। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी के ग्रामीणों ने मात्र एक वोट से चुनाव हारने वाले प्रत्याशी सुंदर कुमार का सम्मान बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख 11 हजार रुपये की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के विभिन्न पद एसआईएस में भरे जाएंगे : 8 अगस्त को बीडीओ कार्यालय ऊना, 9 अगस्त को अंब, 10 अगस्त को गगरेट तथा 11 अगस्त को हरोली में शिविर किए जाएंगे आयोजित

ऊना, 5 अगस्त – एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल टेªनिंग एकादमी झबोला बिलासपुर द्वारा सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर भर्ती के लिए विभिन्न शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल टेªनिंग...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नालागढ़ पुलिस ने लुधियाना के दो युवकों से 14.07 ग्राम हैरोइन बरामद कर किया गिरफ्तार

सोलन, 12 अप्रैल  । पंजाब के लुधियाना निवासी दो युवकों से नालागढ़ पुलिस ने कार की तलाशी में हैरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया है । जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में वीरवार देर शाम...
Translate »
error: Content is protected !!