न्यू बस स्टैंड से चौगान तक लिफ्ट स्थापित करने को लेकर कार्य करना सुनिश्चित बनाऐं नगर परिषद : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

by

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा के पार्षदों और अधिकारियों के साथ की बैठक

ई-रिक्शा के लिए भगोत में स्थापित होगा चार्जिंग पॉइंट : उपायुक्त

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज नगर परिषद चंबा के पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर में कूड़ा प्रबंधन तथा कचरे के पृथक्करण की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा व्यवस्थित किया जाए, ताकि शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने नगर परिषद को यह भी निर्देश दिए कि न्यू बस स्टैंड से चौगान तक लिफ्ट स्थापित करने संबंधी कार्य करना सुनिश्चित बनाया जाए।
वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि नगर परिषद से जुड़े कई स्वयं सहायता समूहों ने जिले में बेहतर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने की इच्छा व्यक्त की है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के माध्यम से एंबुलेंस का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा संचालन को सुचारू और सुविधाजनक बनाने के लिए भगोत क्षेत्र में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि न्यू बस स्टैंड से सपड़ी, चोंतडा और हटनाला होकर जिला अस्पताल तक वरिष्ठ नागरिकों तथा रोगियों की सुविधा के लिए समर्पित टैक्सी सेवा शुरू करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। वर्तमान में इन क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध न होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों एवं बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि गांधी गेट से कसाकड़ा के बीच प्रतिदिन अत्यधिक भीड़ रहती है, इसलिए इस मार्ग पर आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के संचालन का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, ताकि यातायात सुचारू और सुरक्षित ढंग से संचालित हो सके। उन्होंने एसडीएम चंबा को भी निर्देशित किया कि शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण के मामलों पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उपायुक्त ने बताया कि शहर के तीनों चौगानों के मरम्मत कार्य के लिए 5-5 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके लिए नगर परिषद संबंधित प्राक्कलन तैयार करें।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर, उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, उपमंडल अधिकारी प्रियांशु खाती, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, पार्षद खालिद मिर्जा, सीमा कुमारी, अंजू कुमारी, उर्मिला, निशा बडयाल व कनिष्ठ अभियंता नीतिका ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पाइयिथन गेम्स में प्रदेश और जिला के 50 बच्चों ने जीते पदक – DC जतिन लाल ने राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

रोहित जसवाल। ऊना, 21 दिसम्बर :  हिमाचल प्रदेश पाइथियन काउंसिल के अध्यक्ष और पाइथियन काउंसिल इंडिया के अतिरिक्त महासचिव एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरडीए हॉल में प्रथम राष्ट्रीय...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

‘राधे गैंग’ के 6 नशा तस्करों को शिमला पुलिस ने किया गिरफ्तार : 47 ग्राम हेरोइन बरामद

रोहित भदसाली।  शिमला: शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्कर गिरोह ‘राधे गैंग’ के 6 आरोपियों को  रामपुर से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के 2 आरोपियों को 17 अक्टूबर को करीब 47 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)...
हिमाचल प्रदेश

ऊना : 31 मई को स्थानीय अवकाश घोषित

ऊना – जिला प्रशासन ऊना द्वारा जिला स्तरीय पीपलू मेला (निर्जला एकादशी)के उपलक्ष्य पर 31 मई को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह आदेश कार्यकारी उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जारी किए हैं।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1010 बैलेट यूनिट, 888 कंट्रोल यूनिट तथा 1026 वीवीपैट मशीनों की गहन जांच : 1001 बैलेट यूनिट, 872 कंट्रोल यूनिट तथा 1016 वीवीपैट सही पाए गए

सोलन : भारत निर्वाचन आयोजित के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत ई.वी.एम तथा वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं प्रथम स्तरीय जांच के नोडल अधिकारी...
Translate »
error: Content is protected !!