पंजाब में आप सभी 13 सीटों पर दर्ज करेगी जीत, भाजपा को सिर्फ तोड़ना और खरीदना आता : मुख्यमंत्री

by

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर आज आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल नारे के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई।   बता दें कि अप्रैल और मई माह में लोकसभा चुनाव होने हैं। इस अभियान की शुरुआत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डीडीयू मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में हुई।

इस दौरान  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में रिजल्ट 13-0 आम आदमी पार्टी के पक्ष में होगा। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए मान ने कहा कि केंद्र की दिल्ली में केजीरवाल सरकार के काम को रोक रही है। केंद्र सरकार ने पंजाब का फंड रोक रखा है। अगर लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सांसदों की संख्या अधिक हो तो किसी की हिम्मत नहीं है कि वह पंजाब का फंड रोक ले, दिल्ली में आप सरकार के अच्छे काम को रोक ले।

 

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 829 मोहल्ला क्लीनिक अबतक हो चुके हैं, सवा करोड़ लोग वहां आकर दवा लेकर जा चुके हैं, टेस्ट करवा चुके हैं। लेकिन जो केंद्र सरकार है वो दिल्ली के साथ जो व्यवहार कर रही है, वो मैं बताना चाहता हूं। अरविंद केजरीवाल जब भी अच्छा काम करते हैं उसे उसी वक्त रोक देते हैं। मोहल्ला क्लीनिक की दवाएं रोक ली, मोहल्ला क्लीनिक की बिजली काट दी, स्कूल जो बन रहे थे, उसे रोक दिया। बात-बात में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला देती है, इसे भी ये लोग अध्यादेश लाकर रोक देते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि आप उन लोगों को वोट देंगे जो आपका काम रोक रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी बिजली मौलिक अधिकार है, इसे भी ये लोग रोक रहे हैं। दिल्ली के लोगों को क्या ये लोग दूसरे देश का समझते हैं। दिल्ली के सातों सांसद सिर्फ गालियां देते हैं। मैं दिल्लीवालों से विनती करता हूं कि अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं, अगर उन्हें 7 सांसद यहां से दे दोगे तो उन्हें सात हाथ और मिल जाएंगे।

पंजाब से हम 13 सीटें ला रहे हैं, कुरुक्षेत्र से हम जीत रहे हैं, असम में लड़ रहे हैं। 10 हमारे पहले राज्यसभा के हैं। जब हमारी गिनती संसद के दोनों सदनों में 30-40 हो जाएगी तो एक राजनीतिक ताकत बनती है। जब ये इकट्ठा होकर दिल्ली के हक के लिए लड़ेंगे तो किसी मां के लाल में हिम्मत नहीं है कि दिल्ली के काम को रोक ले या पंजाब का पैसा रोक ले। हमारे 8000 करोड़ को इन लोगों ने रोख रखा है। ये लोग डबल इंजन की सरकार कहते हैं। पिछले दिन देखा था ना कठुआ से बिना इंजन के ट्रेन आ गई थी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में लड़ेगी। हालांकि अभी अन्य राज्यों में सहमति नहीं बन पाई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अभी भी कोई सहमति नहीं बन सकी है। आम आदमी पार्टी ने यहां अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस बाकी की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। गुजरात के भरूच और जामनगर में भी आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी जबकि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आप अपना उम्मीदवार उतारेगी। गुवाहाटी के डिब्रूगढ़ और असम के सोनीपुर में पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बीएससी मैडीकल के पांचवे समैस्टर में शिवानी व नान मैडीकल में प्रिया रही प्रथम

गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में बीएससी मैडीकल व नान मैडीकल के पाचवें समैस्टर का नतीजा शानदार रहा। कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी...
article-image
पंजाब

Caste census Modi government’s

The census will prove to be a revolutionary step towards social justice and inclusive development Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 1 :  Former MP Avinash Rai Khanna welcomes Modi government’s caste census decision and has made it...
article-image
Uncategorized , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रेन ट्यूमर के भारत में चौंकाने वाले आंकड़े : 40,000 से 50,000 लोगों में ब्रेन ट्यूमर का हर साल :

रोहित जसवाल । होशियारपुर 11 जनवरी: विभिन्न प्रकार की न्यूरो समस्याओं और उनके उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लिवासा अस्पताल होशियारपुर के डॉक्टरों की एक टीम ने आज मीडिया...
Translate »
error: Content is protected !!