पशु पालकों के लिए आरंभ की 500 करोड़ की दूध गंगा योजना : आशीष बुटेल

by
पालमपुर 03 जनवरी। मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने सरकार पशु पालकों की समस्याओं के प्रति काफी गंभीर है और दूध और दुग्ध उत्पादों से पशु पालकों की आय में बढ़ोतरी के नए एवम वैज्ञानिक तरीके खोज रही है जिससे कि बेरोजगार और शिक्षित युवा इस व्यवसाय की तरफ आकर्षित हों और पशु पालन इन युवाओं के लिए आय का साधन बन सके । मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने बुधवार को कंडवाड़ी में प्रोजेनी टेस्टिंग जर्सी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित कॉफ रैली में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने पशु पालकों के लिए 500 करोड़ रूपये की दूध गंगा योजना आरंभ की गई है जिसके तहत गांवों से दूध एकत्रित कर कलस्टर स्तर पर चिलिंग प्वाइंट तक पहुंचाया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी गारंटियों को चरणबद्व तरीके से पूरा करेगी तथा आम जनमानस की सुविधाओं के लिए बेहतरीन कदम उठाए जाएंगे। बुटेल ने कहा कि कंडवाड़ी में डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा इसके साथ ही कुल्हाणी तथा सपेरू से पडियार खर वाया सरसौला, कलौरी माता से कठियार-गजियाड़ा तक सड़क निर्माण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में 2 श्रेणियों में 0 से 6 माह और 6 से 12 माह की बछड़िओं में कुल 50 बछड़िओं के बीच में प्रतिस्पर्धा हुई। 0 से 6 माह के वर्ग में कण्डबाडी के देश राज की जर्सी बछड़ी प्रथम आई। गंगो देवी ननाहर , रजनी देवी गहर की बछड़ियां क्रमशः द्वितीय, तृतीय पुरस्कार जीतने में सफल रहीं। 6 से 12 माह की श्रेणी में श्री विजय कुमार सलियाना की जर्सी बछड़ी प्रथम , नैन से शक्ति चँद की बछड़ी द्वितीय,संसार चँद कण्डबाडी की बछड़ी तृतीय पुरस्कार जीतने मे सफल रही । मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह ,नकद पुरस्कार ,50 किलो फीड ,कैल्शियम ,प्रशस्ति पत्र और अन्य पशु उत्पाद उपहार स्वरूप दिए गए। इससे पहले सहायक निदेशक डा अनीश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पशुपालन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के मंडलाध्यक्ष श्री त्रिलोक जी , लोकेन्द्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य श्रेष्ठा ,अमर सिंह, अजीत, निशा, शशिपाल, अमरनाथ सेठी, कुल्तार, विजय वालिया ,राजेंदर, प्यार चँद प्रधानाचार्य मनोहर लाल ,उपनिदेशक डॉ लाल गोपाल, डॉ राजेश राणा ,वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पालमपुर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

एकीकृत सड़क सुरक्षा डाटाबेस को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का  आयोजित 

एएम नाथ। चंबा, 8 फरवरी :  परिवहन विभाग के तत्वावधान में 15 जनवरी  से लेकर 14 फरवरी  तक आयोजित किये  जा रहे  सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत आज  उपायुक्त कार्यालय के सभागार में...
हिमाचल प्रदेश

सांप सीढ़ी के खेल से विद्यार्थियों को समझाया मतदान का मोल : आईटीआई ऊना में लगाया मतदान जागरुकता कैंप, उपायुक्त राघव शर्मा ने किया जागरूक

ऊना: 20 अगस्त: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 16 अगस्त से 11 सितम्बर तक चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आज आईटीआई ऊना में मतदाता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी...
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

वेदों पुराणों समेत गीता, बाइबल और गुरु ग्रन्थ साहिब का भी मेरे पिता डॉ सय्यद हमीद हुसैन ने अध्यन किया : कासिम रज़ा

श्री करतारपुर साहिब : पाकिस्तान के जिला नारोवाल स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के मुकदस स्थान में यहाँ सिखों की आस्था जुड़ी है। सिखों के इलावा मुस्लिम ,...
हिमाचल प्रदेश

सीपीएस को मिलने वाली सुविधा रोकने के अंतरिम आदेश पर बोले नेता प्रतिपक्ष : माननीय हाई कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। शिमला :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सीपीएस को नियमों के विपरीत जाकर नियुक्त करके उन्हें सुविधाएं दी थी। आज माननीय उच्च न्यायालय ने सभी सीपीएस को...
error: Content is protected !!