पहलगाम आतंकी हमले में हाथ कोई भी हो काट दिया जाएगा : जयराम ठाकुर

by

मानवता के खिलाफ अपराध करने वाले होंगे नेस्तनाबूद

बाबासाहेब के विरोध के बाद भी विशेष दर्जा देने से अलगाववाद की राह चला जम्मू कश्मीर

आक्रोश रैली में शामिल हो नेता प्रतिपक्ष ने पहलगाम हमले पर जताया रोष

एएम नाथ। कुल्लू
कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किया गया कृत्य किसी भी हाल में माफी लायक नहीं है। उनका कृत्य मानवता पर एक कलंक है। हमारे देश में आतंकवाद फैलाने में कौन मदद कर रहा है यह पूरा विश्व जानता है। पहलगाम के आतंकी हमले में जिसका भी हाथ होगा, वह काट दिया जाएगा। ऐसे आतंकी हमले हमारे साहस को हिला नहीं सकते, हमें डरा नहीं सकते, झुका नहीं सकते। उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या करके अपने मृत्यु को आमंत्रित किया है। भारत सरकार ऐसे आतंकवादी संगठनों को नेस्तनाबूद कर देगी। कश्मीर में बहाल हो रही शांति, लौट रहा अमन चैन, बन रहा विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, बह रही विकास की धारा कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। इसलिए इस तरीके की हरकतें करके वह लोग अपनी मौत को आमंत्रित कर रहे हैं। हमारी सेना और देश के नेतृत्व पर देशवासियों को पूरा भरोसा है कि मानवता के विरुद्ध किए गए इस अपराध के लिए उन्हें ऐसा दंड मिलेगा जिसे आने वाले समय में याद किया जाएगा।


कुल्लू पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देव सदन कुल्लू में भाजपा द्वारा आयोजित डॉ आंबेडकर सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि किस तरीके से बाबासाहेब के विरोध के बाद भी ही कश्मीर में 370 और 35 ए जैसी धारा लगाकर कश्मीर को भारत से अलग करने की कोशिश की गई। किस तरीके से 370 और 35 ए जैसी कानूनों के चलते कश्मीर विकास की राह से हट कर अलगाववाद की तरफ बढ़ गया। किस तरीके से कश्मीर में दलितों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया और उन्हें आरक्षण का लाभ तक नहीं लेने दिया गया। इसके साथ उन्होंने देश के संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदानों को रेखांकित किया और उनके साथ कांग्रेस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बारे में भी बताया।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहलगाम में निर्दोषों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कुल्लू में आक्रोश रैली में शामिल होकर अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने आतंकियों द्वारा किए गए कृत्य को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए कहा कि इस तरीके की हरकतों से जो भारत को डराने और भारतवासियों का मनोबल तोड़ने के सपने देख रहे हैं उन्हें बदलते भारत की क्षमता और वर्तमान नेतृत्व की दृढ़ता का ज्ञान नहीं है। ऐसे हमलों से न हम डरेंगे न झुकेंगे। हम मानवता के दुश्मनों का डटकर मुकाबला करेंगे और उन्हें नेस्तनाबूद कर देंगे। इस आक्रोश रैली में कुल्लू समेत प्रदेश के अन्य जगहों से आए लोगों ने भी इस घटना के प्रति अपना आक्रोश प्रकट कर दोषी आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस हमले में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें ऐसी सजा मिलेगी की दुनिया याद रखेगी। सारे देशवासी एकजुट है और इस घटना के खिलाफ पीड़ित परिवारों, सैन्य बलों और सरकार के साथ खड़े हैं।


देव सदन कुल्लू में संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर के सम्मान में प्रबुद्धजन संगोष्ठी कार्यक्रम जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन,प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सिद्धार्थन, पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ,जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी, आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार, 2022 के कुल्लू से प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दानवेंद्र सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमर ठाकुर,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला के सभी पदाधिकारी सहित प्रदेश व जिला के विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपरोक्त सभी लोग कुल्लू आक्रोश रैली में भी शामिल हुए और इस घटना के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

किन्नौर में गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 2 की मौत, चार गंभीर घायल

एएम नाथ। किन्नौर :   हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा बीते दिन देरशाम को...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में भी अभ अपराधी बेलगाम, प्रशासनिक अधिकारियों के दामन पर भी लगे छींटे : जयराम

एएम नाथ । शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रशासनिक अधिकारियों के दामन पर भी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी में किया विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने

ऊना, 29 जनवरीः मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने चिंतपूर्णी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का आज निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। राघव शर्मा ने 16 करोड़ रुपए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दोगुना हो पीएम किसान की रकम, एमएसपी पर लीगल गारंटी : सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता वाली संसदीय कमेटी का सुझाव

संसदीय पैनल ने किसानों को मिलने वाली योजनाओं के समर्थन की बात की है। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि को दोगुना करने और एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने के लिए कहा गया है। संसदीय...
Translate »
error: Content is protected !!