पाक समर्थित नारको-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ : हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार….सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामदसाजिश

by

तरनतारन। पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब की अर्थ व्यवस्था व कानून व्यवस्था को खराब करने के लिए नारको व टेरर मॉड्यूल को बढ़ावा दिया जा रहा है। असलहे के साथ मादक पदार्थों की खेप ड्रोन के माध्यम से भेजने में कसर नहीं छोड़ी जा रही।

ऐसे में प्रदेश भर में सतर्क पंजाब पुलिस ने बड़ा नेटवर्क तोड़ते हुए मॉड्यूल से संबंधित दो लोगों को गांव कक्का कंडियाला के समीप उस समय दबोचा, जब वह आइ-20 कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनके कब्जे से सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भारत-पाक के बीच पैदा हुए तनाव दौरान प्रदेश भर की पुलिस को चौकस किया गया है। फिरोजपुर रेंज के डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल की अगुवाई में तरनतारन जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा द्वारा नेटवर्क बनाया गया।

गुरुवार की रात को सूचना मिली कि नारको व टैरर मड्यूल से संबंधित कुछ लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं। एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा की अगुवाई में सीआइए स्टाफ तरनतारन के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह रंधावा द्वारा मौलसरी रिजोर्ट (कक्का कंडियाला) समीप नाकाबंदी की गई। जिस दौरान आइ-20 (पीबी 06 एए 2127) को रुकने का इशारा किया।

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान

चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते कार की रफ्तार तेज की। पुलिस पार्टी द्वारा चौकसी बरतते हुए कार की घेरावंदी कर उसमें सवार दो लोगों को काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई।

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने और जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र दीदार सिंह व जगरुप सिंह उर्फ जूपा पुत्र सतनाम सिंह निवासी फतेहचक्क कालोनी (तरनतारन) के तौर पर हुई। उनके खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया गया है।

पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए लव व जूपा को मिला था टारगेट

पाक से संबंधित नारको व टैरर के मॉड्यूल के माध्यम से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश रची गई। इसी मड्यूल द्वारा ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थों के साथ अस्लहा भेजा जा रहा है। तरनतारन की फतेहचक्क कालोनी से संबंधित लव व जूपा द्वारा बड़े स्तर पर हेरोइन की खेप प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाई गई थी।

अब दूसरी खेप के साथ असलहा मंगवाया गया। यह असलहा कौन से गैंग्सटरों व आतंकी संगठनों के पास पहुंचाया जाना था। इस बाबत जांच जारी है। माना जा रहा है कि दोनों आरोपित हेरोइन की बड़ी खेप को ठिकाने लगाकर वापस जा रहे थे, जब पुलिस के हाथ लगे। एसएसपी राणा कहते हैं कि आरोपितों से पूछताछ के आधार पर मड्यूल से संबंधित अन्य लोगों को अभी दबोचा जाना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

UPSC टॉपर कैसे पहुंचा सलाखों के पीछे? अपनी खास कार्यशैली के लिए मशहूर प्रदीप शुक्ला कौन? क्यों हुई गिरफ्तारी

UPSC में टॉप करना किसी सपने के सच होने जैसा माना जाता है- लेकिन जब यही सपना समय के साथ सवालों के घेरे में आ जाए, तो कहानी और भी गंभीर हो जाती है।...
article-image
पंजाब

“Dr. Himanshu Aggarwal, IAS, Inspires

Apeejay Institute of Management & Engineering Jalandhar and NGO A4C Dasuya Organize Seminar on ‘Empowering Young Leaders for Sustainable Development’ Jalandhar/Daljeet Ajnoha /Feb.18 A thought-provoking seminar on ‘Empowering Young Leaders for Sustainable Development’ was...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने चिंतपूर्णी रोड का दौरा कर माता चिंतपूर्णी मेले संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लंगर कमेटियों को साफ सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने में सहयोग देने का किया अनुरोध श्रद्धालुओं की ओर से दर्शनों के लिए भार ढोने वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अर्धनग्न अवस्था में महिला ने बयां किया दर्द – मेरे 5 बच्चे हैं, नेताजी का बेटा मुझे झाड़ियों में ले गया, दारू पी और मेरा रेप किया

गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर देखा गया। इस महिला ने रोते हुए बताया कि वह बार-बार कहती रही कि...
Translate »
error: Content is protected !!