पाक समर्थित नारको-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ : हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार….सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामदसाजिश

by

तरनतारन। पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब की अर्थ व्यवस्था व कानून व्यवस्था को खराब करने के लिए नारको व टेरर मॉड्यूल को बढ़ावा दिया जा रहा है। असलहे के साथ मादक पदार्थों की खेप ड्रोन के माध्यम से भेजने में कसर नहीं छोड़ी जा रही।

ऐसे में प्रदेश भर में सतर्क पंजाब पुलिस ने बड़ा नेटवर्क तोड़ते हुए मॉड्यूल से संबंधित दो लोगों को गांव कक्का कंडियाला के समीप उस समय दबोचा, जब वह आइ-20 कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनके कब्जे से सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भारत-पाक के बीच पैदा हुए तनाव दौरान प्रदेश भर की पुलिस को चौकस किया गया है। फिरोजपुर रेंज के डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल की अगुवाई में तरनतारन जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा द्वारा नेटवर्क बनाया गया।

गुरुवार की रात को सूचना मिली कि नारको व टैरर मड्यूल से संबंधित कुछ लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं। एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा की अगुवाई में सीआइए स्टाफ तरनतारन के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह रंधावा द्वारा मौलसरी रिजोर्ट (कक्का कंडियाला) समीप नाकाबंदी की गई। जिस दौरान आइ-20 (पीबी 06 एए 2127) को रुकने का इशारा किया।

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान

चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते कार की रफ्तार तेज की। पुलिस पार्टी द्वारा चौकसी बरतते हुए कार की घेरावंदी कर उसमें सवार दो लोगों को काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से सात पिस्टल, पांच किलो हेरोइन, 7.20 लाख की ड्रग मनी व नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई।

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने और जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र दीदार सिंह व जगरुप सिंह उर्फ जूपा पुत्र सतनाम सिंह निवासी फतेहचक्क कालोनी (तरनतारन) के तौर पर हुई। उनके खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया गया है।

पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए लव व जूपा को मिला था टारगेट

पाक से संबंधित नारको व टैरर के मॉड्यूल के माध्यम से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश रची गई। इसी मड्यूल द्वारा ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थों के साथ अस्लहा भेजा जा रहा है। तरनतारन की फतेहचक्क कालोनी से संबंधित लव व जूपा द्वारा बड़े स्तर पर हेरोइन की खेप प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाई गई थी।

अब दूसरी खेप के साथ असलहा मंगवाया गया। यह असलहा कौन से गैंग्सटरों व आतंकी संगठनों के पास पहुंचाया जाना था। इस बाबत जांच जारी है। माना जा रहा है कि दोनों आरोपित हेरोइन की बड़ी खेप को ठिकाने लगाकर वापस जा रहे थे, जब पुलिस के हाथ लगे। एसएसपी राणा कहते हैं कि आरोपितों से पूछताछ के आधार पर मड्यूल से संबंधित अन्य लोगों को अभी दबोचा जाना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बाढ़ का कहर जारी : सीएम भगवंत मान समेत सारे मंत्री- विधायक देंगे एक महीने की तनख़्वाह राहत फंड में

चंडीगढ़ : पंजाब में लगातार बारिश से हालात बेहाल हैं। सतलुज, ब्यास और रावी का पानी गांव-गांव में फैल गया है। पठानकोट से अमृतसर तक तबाही का मंजर है। खेत डूब गए, घर उजड़...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

*6 टिप्पर, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त -अवैध खनन पर छापेमारी अभियान दूसरे दिन भी जारी : खनन माफिया के विरूद्ध ज़ीरो टॉलरेंसी नीति: जतिन लाल*

रोहित जसवाल। ऊना, 25 दिसंबर. ऊना जिला प्रशासन में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते बुधवार को भी जिले में औचक छापेमारी मुहिम जारी रखी। उपायुक्त जतिन लाल के अगुवाई...
article-image
पंजाब

श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर द्वारा गौशाला के शुभारंभ पर मेडिकल कैम्प किया जाएगा आयोजित

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा :  श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन के आध्यात्मिक प्रमुख महंत स्वामी उदयगिरि जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन श्री महंत स्वामी बसन्त गिरी जी के आशीर्वाद से मंदिर...
article-image
दिल्ली , पंजाब

सीएम रेखा गुप्ता ने करतारपुर साहिब का अपमान किया… माफी मांगें :आम आदमी पार्टी नेता जरनैल सिंह का आरोप

आम आदमी पार्टी नेता जरनैल सिंह ने दिल्ली बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बीते दिन का एक वीडियो है. मुख्यमंत्री ने हमारे बहुत पवित्र धार्मिक...
Translate »
error: Content is protected !!