पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट से झटका : यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार : एक अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

by
चंडीगढ़। पादरी बजिंदर सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया गया है। मोहाली कोर्ट ने 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पादरी बजिंदर सिंह को दोषी ठहराया है।  इस मामले में एक अप्रैल को सजा का एलान किया जाएगा।
अप्रैल 2018 में दर्ज हुआ था केस
बजिंदर सिंह  पर 2018 में एक 35 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता का दावा है कि पादरी बजिंदर सिंह ने मोहाली स्थित अपने घर पर उसके साथ बलात्कार किया और इस घटना को रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी। शिकायत के मुताबिक, अप्रैल 2018 में पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद सिंह फरार हो गए थे। बाद में उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया, जब वह लंदन भागने की कोशिश कर रहे थे।
बता दें कि सोमवार को बजिंदर सिंह अदालत में पेश हुआ था, जहां दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार (28 मार्च) को सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे दोषी ठहराया और 1 अप्रैल को सजा सुनाने की तारीख तय की।
                   जीरकपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पादरी समेत 7 लोगों (अकबर भट्टी, राजेश चौधरी, सुच्चा सिंह, जतिंदर कुमार, सितार अली और संदीप उर्फ पहलवान) के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन पर आईपीसी की धारा 376, 420, 354, 294, 323, 506, 148 और 149 के तहत केस दर्ज किया गया था।
जालंधर में भी दुष्कर्म का मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बजिंदर सिंह पर जालंधर में एक अन्य 22 वर्षीय महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसका मामला भी कानूनी प्रक्रिया में है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में पादरी बजिंदर सिंह को अपने ऑफिस में एक महिला और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए देखा गया था। मोहाली पुलिस ने इस दुष्कर्म मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने हाल ही में इस मामले में मुल्लांपुर पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर पंजाब राज्य महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सख्त रुख अपनाया है।
एनसीडब्ल्यू ने पंजाब पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बजिंदर सिंह के समर्थक उन्हें निर्दोष बताते हुए इसे साजिश करार दे रहे हैं, जबकि आलोचक उन्हें अंधविश्वास फैलाने वाला और महिलाओं के खिलाफ अपराधी ठहरा रहे हैं।
बजिंदर सिंह के यूट्यूब पर 37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर
बजिंदर सिंह, जो जालंधर के ताजपुर में ‘चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ और मोहाली के माजरी में चर्च चलाते हैं, अपने चमत्कारी दावों और धार्मिक सभाओं के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 37 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। हालांकि, अब उनके खिलाफ बढ़ते कानूनी मामले और सार्वजनिक विवाद उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कत्ल केस को पुलिस ने 24 घंटे में ट्रेस कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपी चोरी करने गए थे और मूंह दबाकर कर दिया कत्ल

होशियारपुर , 3 अगस्त  : सब डिवीजन गढ़शंकर की पुलिस व सीआईए स्टाफ होशियारपुर की टीमों ने थाना माहिलपुर के गांव खैरड़ रावल बसी में शुक्रवार को अज्ञात लोगों द्वारा 60 वर्षीय हरमेश पाल...
article-image
दिल्ली , पंजाब

सीबीआई और ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा आप को आरोपी बनाने पर कर रहे बिचार

नई दिल्ली : सीबीआई और ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। इन जांच एजेंसियों...
article-image
पंजाब

गांव देनोंवाल खुर्द (बस्ती सैसियां) में पटके की कुश्ती सीपा देनोवाल ने जीती : सरपंच व नंबरदार जतिंदर ज्योति ने विजेता पहलवानों को इनाम किए वितरित

गढ़शंकर : गांव देनोंवाल खुर्द (बस्ती सैसियां ) में गुग्गा जाहर वीर जी की मजार पर हर साल लगने वाले मेले दौरान आयोजित कुश्ती के मुकाबले में पटके की कुश्ती सीपा देनोवाल खुर्द ने...
article-image
पंजाब

कंडी संघर्ष कमेटी ने सड़कों पर खड़े सूखे पेड़ों को काटने की मांग की : मट्टू 

गढ़शंकर, 12 अक्तूबर : आज कंडी संघर्ष कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय संयोजक दर्शन सिंह मट्टू के नेतृत्व में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी विधायक को गढ़शंकर से बंगा, नंगल रोड, बेहराम से...
Translate »
error: Content is protected !!