गढ़शंकर से आप के जीते विधायक जय कृष्ण सिंह रोढ़ी पेशे से फोटोग्राफर
गढ़शंकर: गढ़शंकर विधानसभा हलके से लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक जय कृष्ण सिंह रोढ़ी पेशे से फोटोग्राफर है और उन्होंने बारहवी तक शिक्षा ग्रहण की है। विधानसभा चुनाव 2017 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर जय कृष्ण सिंह रोढ़ी पहली बार चुनावी मैदान में उतर कर 41,720 मत प्राप्त किए और शिरोमणी अकाली दल के सुरिंद्र सिंह हीर को 1650 मतों से हरा कर विधायक चुने गए थे। इस बार दोबारा आम आदमी पार्टी की टिकट पर गढ़शंकर से चुनाव लड़े और उन्हें 32045 मत मिले और इस बार उन्होंने काग्रेस के अमरप्रीत सिंह लाली को 4179 मत से हराया। इस बार जीत का मार्जिन बढ़ाने में जय कृष्ण सिंह रोढ़ी कामयाव रहे। पहले बूथ से ही शुरू ही गिणती काग्रेस व आप के सीधे मुकावले में सत्रह राऊड में से दस राऊड में जीत दर्ज की।