पिता पाकिस्तानी, मां हिंदुस्तानी, सरिता का छलका दर्द, ‘मेरी मम्मा पाकिस्तान नहीं जा सकती…’

by
पहलगाम आतंकी के बाद पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर चौकी मार्ग से स्वदेश लौट रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की युवती सरिता की परेशानी सामने आई है. पाकिस्तानी महिला ने कहा कि हमारे पास चार पासपोर्ट हैं।
एक इंडियन और तीन पाकिस्तानी हैं. इसमें से मां भारतीय, हम दो भाई बहन और बाबा पाकिस्तानी है.
‘अगर मां के बिना रहना पड़ेगा तो कैसा लगेगा’
पाकिस्तानी युवती ने कहा, “ये लोग बोल रहे हैं कि आपकी मम्मा आपके साथ पाकिस्तान नहीं जा सकती, उनके इधर रहना पड़ेगा. इनको पूछो कि आपको अगर मां के बिना रहना पड़ेगा तो आपको कैसा लगेगा? हमें ऐसा कह सकते हैं कि मेरी मम्मा नहीं जा सकती पाकिस्तान।
‘मेरी बहन की 29 अप्रैल को शादी है।
इसके आगे उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि मेरी मम्मा पहली बार जा रही हैं. मेरी मम्मा की शादी 1991 में हुई है. आज उसकी शादी को 35 साल हो रहे हैं. उनके पास दो एक्सपायर पासपोर्ट भी हैं. अगर मेरी मम्मा नहीं जाएंगी तो मुझे भी नहीं जाना है. मेरी बहन की शादी 29 अप्रैल को थी. वहीं पर सब छोड़कर हमें वापस जाना पड़ रहा है, इन हालात की वजह से।
मैं न बच्चों को छोड़ूगी, न पति को’
युवती की मां ने भी मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “मेरे पति वहां हैं, मेरे बच्चे जा रहे हैं तो मैं क्यों नहीं. मैं बच्चों को नहीं छोड़ूंगी. ना पति को छोड़ूंगी.”
बता दें कि सरकार के फैसले के बाद अटरी बॉर्डर पर गाड़ियों को लाइन दिख रही हैं. पहलगाम पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है. अलग-अलग राज्यों में पाकिस्तान के नागरिकों की पहचान हो रही है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी में धूम रहे पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

साधु सिंह धर्मसोत को मिली जमानत:जंगलात घोटाले में

चंडीगढ़ : जंगलात घोटाले में बंद पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को जमानत मिल गई है। सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने यह राहत दी। साधु सिंह धर्मसोत के अलावा...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज के पांच विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया

माहिलपुर – पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित नतीजों में श्री गुरू गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के कंप्यूटर विभाग के छह विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा संस्थान का...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कुटलैहड़ में 1027 गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 15.40 करोड़ रुपये स्वीकृत – MLA विवेक शर्मा

रोहित भदसाली।  ऊना, 16 सितंबर। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के 1027 गरीब परिवारों को अपने घर बनाने का सपना पूरा करने के लिए 15.40 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। विधायक विवेक शर्मा...
Translate »
error: Content is protected !!