पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के पीछे बीजेपी की साजिश : प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए – केजरीवाल

by

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के सीएम आवास पर पिटाई मामले में आखिरकर सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी टूट गई है। उन्होंने अपने पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के पीछे बीजेपी की साजिश को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में पूछा है कि आखिरकार हमारा कसूर क्या है, जिसके कारण हमारे नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे लोग आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं के पीछे पड़े हैं। एक के बाद एक हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया है। उन्होंने मुझे जेल डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल डाल दिया, संजय सिंह को जेल डाल दिया, मेरे पीए को भी जेल डाल दिया। अब कह रहे हैं कि वे राघव चड्ढा को जेल भेजेंगे। उसके बाद सौरभ भारद्वाज को भी जेल भेजेंगे।  उन्होंने कहा कि हमारा कसूर यह है कि हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए, अच्छे स्कूल बनाए, फ्री दवाइयों का इंतजाम किया, वे नहीं कर पा रहे, इसलिए वो इस काम को रोकना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले बिजली नहीं मिलती थी, अब बिजली मिल रही है। उन्होंने कई उपलब्धियों को गिनवाकर कहा कि बीजेपी ऐसा नहीं कर रही, इसलिए आम आदमी पार्टी को खत्म करन चाह रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश के आखिर में कहा कि वो अपने विधायकों और नेताओं के साथ कल दोपहर 12 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर आएंगे। उन्होंने गिरफ्तार करने की चुनौती दी। नीचे सुनिये अरविंद केजरीवाल का पूरा बयान…प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए।

बीजेपी ने कहा- नाटक करना बंद करें : सीएम केजरीवाल की चुनौती पर बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह नाटक करना बंद करें। हम केवल एक बात पूछ रहे हैं कि आपके आवास पर महिला सांसद की पिटाई के छह दिन बाद भी आपने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। हमें बताएं कि महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार के लिए कौन कौन जिम्मेदार हैं। आपने (अरविंद केजरीवाल) इस पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी?

स्वाति मालीवाल पर भी लगाए जा रहे आरोप :  खास बात है कि सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की घटना 13 मई को हुई थी, लेकिन अब तक सीएम केजरीवाल ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। हालांकि सीएम आवास से एक वीडियो वायरल कर दिया गया था, जिसके बाद से आप की राज्यसभा सांसद आतिश ने बीजेपी और स्वाति मालीवाल पर हमला बोलना शुरू कर दिया था। आतिशी ने यहां तक कह दिया था कि स्वाति मालीवाल बीजेपी का मोहरा है।

यही नहीं, आज भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल एक भर्ती केस से बचने के लिए बीजेपी के षड्यंंत्र में शामिल हो चुकी हैं। यहां तक अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन दोपहर बाद जब खबर सामने आई कि बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका तीस हजारी कोर्ट से खारिज हुई है और जेल जाना पड़ेगा, लिहाजा उसके बाद उनका बयान सामने आया है। हैरान वाली बात यह है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल को लेकर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन सीधा पीएम मोदी को चुनौती दे दी कि कम सभी विधायकों और नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहे हैं, हमें गिरफ्तार कर लेना।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

इथेनॉल प्लांट स्वीकृत करने पर सीएम जय राम ठाकुर का आभारः सत्ती

ऊना, 15 फरवरीः जिला ऊना के जीतपुर बेहड़ी में इथेनॉल प्लांट स्थापित करने को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत प्रदान करने पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का...
article-image
पंजाब

गाँव की सरकार है ग्राम सभा : गढ़शंकर पहुंचा ग्राम सभा चेतना काफिला 

गढ़शंकर, 20 सितंबर: पंजाब भर के गांवों में लोगों के बीच ग्राम सभा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘पिंड बचाओ पंजाब बचाओ’ द्वारा 2 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक ‘ग्राम...
article-image
पंजाब

ठाकुर वरिंद्र की ससुर के देहांत पर दुख प्रकट किया

। गढ़शंकर: जिला शिकायत निवारण कमेटी होशियारपुर के सदस्य व पूर्व जिला काग्रेस उपाध्यक्ष ठाकुर वरिंद्र सिंह के ससुर राणा प्रवीन कुमार का गत दिनों देहांत होने पर काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

11 जुलाई तक जिला चंबा में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान : उपायुक्त

चंबा, 10 जुलाई :जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने 11 जुलाई तक जिला के समस्त सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने...
Translate »
error: Content is protected !!