पुलिस के ढीले प्रबंध, असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद : माहिलपुर सब्जी मंडी के पास हथियारों से लैस युवकों का आपस में हुए विवाद में गोली चलने का मामला

by

माहिलपुर – मंगलवार की शाम माहिलपुर सब्जी मंडी के पास युवाओं के दो गुटों के बीच हुई तकरार में गोली चलने की चर्चा के बाद यहां इस इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत फैली हुई है वही पुलिस की ढीली कार्यशैली को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। माहिलपुर में बीते कुछ दिनों से माहिलपुर में शिक्षण संस्थानों के बाहर विद्यार्थियों के बीच टकराव की घटनाएं सामने आई है जिसे लेकर न तो शिक्षण संस्थान ही और न ही दुकानदार इस संबंध में खुलकर बोल रहे हैं। शनिवार को साढ़े बारह बजे दोहलरों के पास कुछ हथियारबंद युवक इकट्ठा हुए थे और एक बजे वह जैजो रोड पर खालसा कालेज के गेट के पास एक युवक पर हमला किया जिसमें उस युवक की टांग पर चोट लगी थी लेकिन उस घायल युवक ने न तो किसी अस्पताल में अपना इलाज कराया और न ही पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना है कि मंगलवार को हुई घटना शनिवार को हुई घटना का प्रतिकर्म है। लोगों ने अंदेशा जताया कि अगर पुलिस ने समय रहते कडी कारवाई न कि तो निकट भविष्य में शहर में कोई बड़ी घटना घट सकती है। मंगलवार शाम को घटी घटना के प्रत्यदर्शियों का कहना है कि मंडी रोड पर एक जैन कार में पांच छह युवक बैठे थे जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे और इस कार के साथ बाइक सवार भी थे। उन्होंने बताया कि यह कार मंडी पास जिम के सामने पहुंची तो तो उसने एक्टिवा सवार महिलाओं को टक्कर मार दी और इसके बाद उन्होंने जिम के सामने खड़े दो मोटरसाइकिल को छतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह गेट के पास बहसबाज़ी करने लगे जिसके बाद फो बार पटाखे चलने जैसी आवाज सुनाई दी। लोगों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार युवकों को पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नही आये। इस संबंध में एसएचओ माहिलपुर हरप्रेम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने भी पुलिस के पास शिकायत नहीं कि है लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही। उन्होंने बताया कि पुलिस इन युवकों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता, हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा डे बोर्डिंग स्कूल : संजय रतन

राकेश शर्मा : ज्वालामुखी /तलवाड़ा :  विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटियारा में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा प्राप्त...
article-image
पंजाब

प्राइम सिनेमा के मालिक और प्रबंधकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज

चंडीगढ़ : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने एमसीएमसी कमेटी पटियाला की सिफारिशों पर प्राइम सिनेमा के मालिक और प्रबंधकों के खिलाफ और क्यूब सिनेमा के...
article-image
पंजाब , हरियाणा

तिवारी ने मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने, लोकतंत्र का जश्न मनाने का आह्वान किया 

चंडीगढ़, 31 मई: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र का त्योहार मनाने की अपील की है। इस अवसर पर,...
article-image
पंजाब

24 आपराधिक तत्वों को किया गिरफ्तार : पंजाब पुलिस ने 134 बस अड्डों, 181 रेलवे स्टेशनों पर की विशेष जांच

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के बीच, पंजाब पुलिस ने मंगलवार को “ओपीएस ईगल-III” के नाम से राज्य भर...
Translate »
error: Content is protected !!