गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने दो व्यक्तियों को चोरी की टूटीयों व दो चोरी की वाईकों के साथ ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया गया। एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि एएसआई अवतार सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ 23 जून को सुरिंद्र कुमार उर्फ शिंदरी पुत्र बूटा राम निवासी घाटी मुहल्ला, गढ़शंकर को ग्रिफतार कर उसके पास से चोरी की करीव सात सौ रूपए की टूटियां बरामद कर प्राथमिकी नंबर 101 धारा 454, 380 तहत मामला दर्ज किया था। इस संंबंध में आरोपी सुरिंद्र कुमार उर्फ श्ंिादरी ने पूछताछ दौरान बताया कि उसने इस चोरी के ईलावा लवली कुमार पुत्र कुलवंत राय निवासी नौहरियां मुहल्ला, गढ़शंकर के साथ मिलकर दो मोटरसाईकल चोरी किए थे। जिस पर हमने तुरंत कारवाई करते हुए लवली कुमार को ग्रिफतार कर चोरी किए हुए दोनों मोटरसाईकल उसके पास से बरामद कर लिए।
फोटो: एसएचओ हरप्रेम सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी पकड़े गए आरोपियों व उनके पास से बरामद चोरी के मोटरसाईकलों के साथ