पूर्व डीएसपी से तीन कनाल 17 मरले जमीन का सौदा कर 25 लाख रुपये की हुई धोखाधड़ी

by

मोहाली। पंजाब पुलिस से पूर्व डीएसपी से तीन कनाल 17 मरले जमीन का सौदा कर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पूर्व डीएसपी से इस जमीन का सौदा किया, जबकि जमीन का असली मालिक 2011 से लापता है। प्रॉपर्टी डीलर ने असली मालिक की जगह अपने दोस्त को प्रॉपर्टी का मालिक दिखाकर पूर्व डीएसपी से जमीन का सौदा किया और रकम लेने के बाद रफूचक्कर हो गए। इस मामले की जांच स्टेट क्राइम पुलिस ने की। जांच में दोषी पाए जाने पर स्टेट क्राइम थाना पुलिस ने रिटायर्ड डीएसपी कश्मीरा सिंह के बयान प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण कुमार मल्होत्रा निवासी मुल्लांपुर गरीबदास खरड़ व कर्मजीत सिंह निवासी भगवंतपुर रोपड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है जो भगोड़े बताए जा रहे हैं।  शिकायतकर्ता कश्मीरा सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वर्ष 1975 में वह पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था। वर्ष 2012 में 37 साल नौकरी कर बतौर इंस्पेक्टर रिटायर्ड हुआ, लेकिन बाद में हाईकोर्ट के निर्देश पर उसे डीएसपी बना दिया गया। वह बाद में डीएसपी पद से रिटायर्ड हुआ। 69 साल के सीनियर सिटीजन कश्मीरा सिंह ने कहा कि वह मूलरूप से पटियाला का रहने वाला है लेकिन बेटे इशप्रीत की शादी पीजीआई में नौकरी करने वाली लड़की से होने के कारण वह मोहाली शिफ्ट हो गए। उसने पटियाला में अपनी सारी प्रॉपर्टी बेच दी। आरोपी कृष्ण कुमार मल्होत्रा की कश्मीरा सिंह से पुरानी जान पहचान थी। कश्मीरा सिंह ने कृष्ण कुमार को बताया कि उसके पास 60 लाख के करीब रकम है और वह मोहाली में प्रॉपर्टी पर निवेश करना चाहता है। कृष्ण कुमार ने गांव पलहेड़ी में 3 कनाल 17 मरले जमीन कश्मीरा सिंह को दिखाई जो उन्हें पसंद आ गई। उसने कश्मीरा सिंह को लालच दिया कि यहां सनटैक कंपनी को जमीन खरीदकर देनी है कि जिस कारण उसकी प्रॉपर्टी को काफी मुनाफा होगा। 11 अप्रैल 2022 को प्रॉपर्टी का सौदा किया और एग्रीमेंट बना लिया। कश्मीरा सिंह ने 20 लाख रुपये कैश व 5 लाख रुपये चेक के माध्यम से कृष्ण कुमार मल्होत्रा को दिए। जब कश्मीरा सिंह ने जमीन की फर्द निकाली तो उसे पता चला कि कृष्ण कुमार मल्होत्रा इस जमीन का मालिक ही नहीं है। कश्मीरा सिंह को पता चला कि यह जमीन स्वर्ण सिंह की है, जो गांव पलहेड़ी का रहने वाला है। कृष्ण कुमार मल्होत्रा ने असल स्वर्ण सिंह की जगह कर्मजीत सिंह निवासी गांव चतामली को नकली स्वर्ण सिंह बनाकर उसके साथ एग्रीमेंट किया। दरअसल जमीन का असल मालिक स्वर्ण सिंह वर्ष 2011 से लापता था। कृष्ण मल्होत्रा ने कर्मजीत सिंह के साथ मिलकर उसके साथ धोखा किया और लाखों की रकम हड़प ली। न आरोपियों ने जमीन का सौदा करवाया और न ही रकम वापस की। कश्मीरा सिंह ने बताया कि कृष्ण मल्होत्रा बड़ा ठग है। इस पर अलग-अलग थानों में जाली बयाना, जाली पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर लोगों की जमीन दिखाकर ठगी करने के मामले दर्ज हैं। उसके बताए अनुसार आरोपी पर 20 के करीब धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। स्टेट क्राइम पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रैडक्रास के विंग्स प्रोजैक्ट में लुधियाना बेवरेज प्राईवेट लिमिटेड ने दिया सराहनीय योगदान: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 22 दिसंबर:   डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी कोमल मित्तल ने रैडक्रास सोसायटी की ओर से शुरु किए गए विंग्स प्रोजैक्ट में सराहनीय योगदान देने के लिए लुधियाना बेवरेज प्रार्ईवेट लिमिटेट कोका कोला की...
article-image
पंजाब

गुरप्रीत सिंह खैहरा को आखिर छह महीने बाद मिली पोस्टिंग : दस आईएएस अफसरों का तबादला

चंडीगढ़ :   पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके आज दस आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इन तबादलों में सबसे अहम बात यह है कि इनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें...
article-image
पंजाब

मनजीत कुमार बतौर इंस्पेक्टर पदोन्नत

गढ़शंकर, 4 दिसंबर: गढ़शंकर के गांव मोइला वाहिदपुर के निवासी सब इंस्पेक्टर मनजीत कुमार नंबर 564/पीएपी बतौर इंस्पेक्टर पदोन्नत हुए। उनकी पदोन्नति पर पीआरटी जहानखेलां होशियारपुर के  कमांडेंट अधिकारी जगमोहन सिंह पीपीएस तथा डीएसपी...
Translate »
error: Content is protected !!