पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चंबा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार हुए शामिल

by
एएम नाथ। चम्बा :  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय चंबा में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय चंबा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके देश के लिए योगदान के संबंध में अपने विचार रखे।
 
इस अवसर पर प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कहा कि हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का बहुत कम समय मिला बावजूद इसके उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में ही कई महत्वपूर्ण व सराहनीय फैसले लिए। उन्होंने कहा कि सूचना व संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आज देश में जो भी उपलब्धियां हैं उनकी आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही रख दी थी। इसके अलावा देश में पंचायती राज संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण व उनमें महिलाओं की भागीदारी भी स्वर्गीय राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश खासकर जिला चंबा के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा उन्हीं के कार्यकाल में जिला चंबा में चमेरा-1 जल विद्युत परियोजना स्थापित करने को मंजूरी मिली थी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नीरज नायर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान वारे अपने विचार रखे। नीरज नैयर ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलना तथा राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए संगठित होकर आतंकवाद का खात्मा करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इससे पूर्व कृषि व पशुपालन मंत्री का सर्किट हाउस चंबा में पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इसके अलावा हिमाचल पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, एचआरटीसी निदेशक मंडल के सदस्य सुरजीत भरमौरी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जगदीश हांडा, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अंजू कुमारी, कांग्रेस सेवा दल चंबा ब्लाक के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के महासचिव भानु प्रताप सिंह, ब्लॉक यूथ कांग्रेस चंबा के अध्यक्ष विशाल बलवान, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम प्रियांशु खाती, एएसपी शिवानी महेला, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थिति।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आखिर जम्मुहार स्कूल को अपना भवन नसीब हुआ

एएम नाथ। चम्बा :   जम्मुहार प्राथमिक पाठशाला  जो काफी समय से एक जम्मुहार मंदिर में चला हुआ था उसका अपना भवन काफी लंबे समय से बन कर तैयार हो गया था परंतु कुछ कागजी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को किया जा रहा सुदृढ़ः मुख्यमंत्री सुक्खू

रोहित भदसाली। शिमला :   हिमाचल प्रदेश भौगोलिक दृष्टि से देश के संवेदनशील राज्यों में शामिल हैं। इसके दृष्टिगत वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में त्वरित आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए राज्य आपदा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गुग्गा जाहर पीर मंदिर में जल्द डायग्नोस्टिक सेंटर तथा लैब खोलने का ओबेरॉय ने दिया आश्वासन- खन्ना की सिफारिश पर प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. ऐस.पी. सिंह ओबेरॉय ने किया बजवाड़ा का दौरा

होशियारपुर, 4 दिसंबर : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना की सिफारिश पर सरबत दा भला ट्रस्ट के चेयरमैन प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ. ऐस.पी. सिंह ओबेरॉय ने बजवाड़ा में स्थित गुग्गा जाहर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए करवाई : चंद्रशेखर

एएम नाथ।  शिमला , 01 अप्रैल । पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजेंद्र राणा की भाजपा में एंट्री धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए करवाई है। यह शब्द नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर...
Translate »
error: Content is protected !!