उपायुक्त राघव शर्मा ने एसडीएम हरोली विकास शर्मा के साथ किया स्थान का निरीक्षण
ऊना, 2 नवंबरः प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हरोली उपमंडल में भी एक लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है, जो दिसंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगी। यह बात उपायुक्त राघव शर्मा ने आज लाइब्रेरी का स्थान चयन करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि एक संस्था के सहयोग से हरोली स्कूल के पास एक भवन का चयन लाइब्रेरी खोलने के लिए किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम हरोली विकास शर्मा को निर्देश दिए गए हैं।
राघव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने इससे पहले भी ऊना तथा अंब में इसी प्रकार की लाइब्रेरी स्थापित की है, जो विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि ऊना व अंब की तर्ज पर ही हरोली में भी लाइब्रेरी को विकसित किया जाएगा, जहां पर विद्यार्थियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था होगी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें भी उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर एसडीएम हरोली विकास शर्मा, जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ कसाणा तथा मंदिर के मुख्य पुजारी सोमनाथ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिसंबर तक हरोली में बनेगी लाइब्रेरीः डीसी
Nov 02, 2021