प्रदेश में 1638 सड़कें बन्द, भरमौर में ईयर लिफ्ट कर मशीन भेज कर खोली जाएगी सड़कें : विक्रमादित्य सिंह

by

लोक निर्माण विभाग को हुआ 23 सौ करोड़ का नुकसान : विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हो रहा है।जगह जगह लैंडस्लाइड होने से प्रदेश में सड़कें बन्द हैं। प्रदेश में वीरवार को 1638 सड़कें अवरुद्ध हो गई है। जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 1300 मशीनरी लगाई गई है। ये बात विक्रमादित्य सिंह लोक निर्माण मंत्री ने शिमला में कही। उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। भरमौर में जगह जगह सड़कें बह गई हैं, जिससे मशीनरी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। वहीं अब लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी को एयरलिफ्ट करने का फैसला लिया है,ताकि सड़कों को दोनों तरफ से खोला जाए।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में मानसून में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। सभी जिलों के अधिकारियों से संपर्क कर उनसे नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। मानसून सीजन में लोक निर्माण विभाग कोई अभी तक 2300 करोड़ का नुकसान हो चुका है। भरमौर के क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है और अभी वहां पर दो दिन का दौरा करके वापस लौटे हैं। सड़क काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है। जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा भरमौर में सड़कों की बहाली को लेकर जहां मशीनों को एयरलिफ्ट करने की जरूरत है। वहां पर एयरलिफ्ट भी करवाया जाएगा, ताकि सड़कों को जल्द बहाल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार दिन भारी बारिश हुई जिससे आज 1638 सड़कें बन्द हैं। शुक्रवार को 650 सड़कों को खोलने का प्रयास किया जाएगा। सड़कों को बहाल करने के लिए विभाग दिन-रात काम कर रहा है और 1380 मशीनरी सड़कों को खोलने के लिए लगाई गई हैं। वहीं विभाग को वाली ब्रिज खरीदने की भी अनुमति दे दी है, ताकि जहां पर ब्रिज बह गए हैं वहां पर इन ब्रिज को जल्दी लगाया जाए।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो नुकसान हो रहा है उसका आकलन कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि हिमाचल प्रदेश को उसका मुआवजा दिया जाए, जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से 10 हाजर करोड़ बकाया देने का आग्रह किया है वहीं हिमाचल का भी ओपीएस, जीएसटी कम्पनसेशन जो है उसे केंद्र सरकार जल्द दे और रिलीफ पैकेजे भी जारी करे, ताकि जो आपदा आई है उससे निपटा जाए।
वही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब जो भी फोरलेन बनेंगे उसमें ज्यादा से ज्यादा टाइम निकालने का काम किया जाएगा। नितिन गडकरी ने प्रदेश में बने फोरलेन को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। जिस तरह से पहाड़ी क्षेत्र में फोरलेन को लेकर कटिंग की जा रही है वह सही नहीं है। 90 डिग्री पर फोरलेन की कटिंग की गई। रामपुर सैंज के लिए जो फोरलेन बनना है उसमें ज्यादा टनल बनाई जाएगी और ब्रिज लगाए जाएंगे ताकि पहाड़ों की कटिंग न करनी पड़े।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 49 डी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का किया उद्घाटन

संसदीय कोटे से दी थी 5 लाख रुपए की ग्रांट चंडीगढ़, 6 जुलाई: चंडीगढ़ के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने संसदीय कोटे से जारी 5 लाख रुपए की ग्रांट से सेक्टर-49डी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को बरी कर दिया : 50 लाख रुपए की जबरन वसूली के मामले में

फरीदकोट :   फरीदकोट कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बरी कर दिया है। अदालत ने उन्हें 50 लाख रुपए की जबरन वसूली के मामले में बरी कर दिया है। कोटकपूरा में एक व्यापारी को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्राथमिकता के आधार पर विभागीय सेवाओं की उपलब्धता बनाई जाए सुनिश्चित : सहायक आयुक्त पीपी सिंह

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला आयोजितए एम नाथ। चंबा : सहायक आयुक्त पीपी सिंह की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज बचत भवन में एक कार्यशाला...
article-image
पंजाब

नशे के खिलाफ जंग लड़ रही है होशियारपुर पुलिस : डीएसपी पलविंदर सिंह

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा से विशेष बातचीत में डीएसपी पलविंदर सिंह ने कहा कि एसएसपी संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में होशियारपुर पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी...
Translate »
error: Content is protected !!