प्रदेश में बढ़ रहा है जलापूर्ति संकट, सरकार है ख़ामोश – जलापूर्ति प्रभावी ढंग जारी रहे, इसके लिए सरकार ने नहीं किए गंभीरता से प्रयास : जयराम ठाकुर

by
एएम नाथ। शिमला :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि प्रदेश जलापूर्ति के भारी संकट से गुजर रहा है। पानी की सप्लाई पूरे प्रदेश में प्रभावित है। टूरिस्ट सीजन चल रहा है लेकिन हर जगह पानी की कमी से लोग परेशान हो रहे हैं। इस संकट से निपटने के लिए सरकारी द्वारा गंभीरता से प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। प्रदेश की राजधानी की बात करें तो ज़्यतदातर जगहों पर चार से पांच दिन में पानी आ रहा है। कई जगहों पर हालात और भी बुरे हैं। पूरे प्रदेश का यही हाल है लेकिन सरकार इस मामले में पूरी तरह से ख़ामोश है, सरकार द्वारा इस जलसंकट को हल करने के लिए गंभीरता से काम नहीं कर रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार को गंभीरता से प्रयास करने होंगे क्योंकि पानी लोगों के हर पल की ज़रूरत है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पहले से तय था कि गर्मी के मौसम पानी की खपत बढ़ती है। टूरिस्ट सीजन की वजह से प्रदेश में भारी संख्या में लोग आते हैं, जिस वजह से होटेल्स में भी पानी की खपत बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए ख़ास प्रबंध होने चाहिए। लेकिन सरकार द्वार इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई गयी। इस समस्या से निपटने के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई। जिसका नतीजा सामने है। प्रदेश के लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलापूर्ति में किसी तरह की समस्या न आने पाए यह सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। सरकार ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए अग्रिम योजना बनाए। संभावित चुनौतियों के लिए सरकार तैयार रहे। इस तरह से प्रदेश के लोगों को हर ज़रूरी सुविधाओं के लिए परेशान नहीं किया जा सकता है। सरकार अपना दायित्व निभाए, जिससे आम लोगों को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कार में थी दुल्हन, ट्रैफिक पुलिस ने रोकी गाड़ी , चालान काटने की बजाय …पंजाब पुलिस बोली शादी मुबारक

उत्तर भारत में एक बार फिर विंटर वेडिंग सीजन ने तेजी पकड़ ली है. सोशल मीडिया पर शादी से एक बार फिर एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. अब जो सोशल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अधिसूचित राजस्व सेवाओं को समयबद्ध प्रदान करना सुनिश्चित करें राजस्व अधिकारी – राघव शर्मा

ऊना, 10 अगस्त – उपायुक्त राघव शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं को निर्धारित समयावधि के भीतर उपलब्ध करवाएं। इसके...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

बागी विधायकों के पंचकूला के पांच सितारा होटल में ठहरने की लाखों रुपए की अदायगी कौन कर रहा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू – चम्बा शहर में बहुमंजिला पार्किंग और मिनी सचिवालय की मुख्यमंत्री सुक्खू ने घोषणा की

एएम नाथ / अजायब सिंह बोपाराय।  चंबा : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंबा के चौगान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए चंबा शहर में बहुमंजिला पार्किंग, मिनी सचिवालय, इन्डोर स्टेडियम,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शराब एमएसपी से ज्यादा रेट नहीं विकेगी : अधिक रेट पर शराब बेचने की शिकायतें प्राप्त हुई, 70 कारोबारियों के चालान किए जा चुके – डॉ. यूनुस

शिमला. हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो चुकी है। अब शराब एमएसपी पर बिक रही है। हालांकि, ठेके पर शराब के अधिक दाम भी वसूले जा रहे हैं। अब प्रदेश सरकार भी...
Translate »
error: Content is protected !!