प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर खेल अधोसंरचना एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रयासरत: संजय अवस्थी

by
मुख्य संसदीय सचिव ने सोरिया में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की
एएम नाथ : अर्की : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर खेल अधोसंरचना एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। मुख्य संसदीय सचिव गत दिवस सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगू के सोरिया में यंग स्टार क्लब सोरिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों तथा जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
May be an image of 14 people and text
संजय अवस्थी ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हिमाचल को नशामुक्त बनाने में प्रदेश सरकार के प्रयासों को सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर दी जानी वाली पुरस्कार राशि 03 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 05 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर पुरस्कार राशि 02 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 03 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक जीतने पर पुरस्कार राशि को एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर 02 करोड़ रुपये की गई है। उन्होंने कहा कि एशियन खेलों और राष्ट्र मण्डल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में भी वृद्धि की गई है।
इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, महिला रस्सा-कसी, वालीबॉल खेलों का आयोजन किया गया।
May be an image of 10 people, dais and text
वालीबॉल प्रतिस्पर्धा में घलोत की टीम विजेता तथा घणाट्टी की टीम उप-विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में एस.के. जग्गा टीम ने प्रथम स्थान तथा बछाला की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रस्सा-कसी (महिला वर्ग) ने सेवरा-चंडी ने प्रथम स्थान तथा महिला मंडल सोरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में स्वयं सहायता समूह सेवरा-चंडी ने प्रथम तथा सोरिया स्वयं सहायता समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य संसदीय सचिव ने विभिन्न खेलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत की दिव्यांग बच्ची को अपनी ओर से व्हील चेयर भी भेंट की।
May be an image of 10 people, dais, temple and text that says "4〇0 बजे अभिनन्दन 版 សាបគរសនិស្រតមាត្តយយតយតតនា अभिनन्दनकसतीहे SN करती है यंग स्वार वालब सोतिय डा. मांगु, तह. अर्की, जिला सोलन (हि.प्र.) पका हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करता"
इस अवसर पर उन्होंने यंगस्टार क्लब सोरिया को 21 हजार रुपये तथा महिला मण्डल सोरिया को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने सोरिया के खेल मैदान विस्तार कार्य को आरम्भ करने के लिए दो लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने सोरिया गांव में बिजली की समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग को कून में स्थापित ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को सोरिया उठाऊ पेयजल योजना के लिए 10 पाइपें उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मंडप सम्पर्क मार्ग को दो माह की अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
May be an image of 3 people and dais
ग्राम पंचायत मांगू के प्रधान बलदेव ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत संघोई जगत राम, यंगस्टार क्लब सोरिया के प्रधान संजीव ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, बाघल लैंड लूजर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, ज़िला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विद्यासागर ठाकुर, ज़िला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सी.डी. बंसल, ज़िला कांग्रेस के महासचिव राजेन्द्र रावत, वार्ड सदस्य मांगू नरेश शांडिल, ग्राम पंचायत बखालग के पूर्व उप-प्रधान सुरेन्द्र ठाकुर, उप-निदेशक उच्च शिक्षा जगदीश चंद, अधिषाशी अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विवेक कटोच, महिला मण्डल की सदस्य, ग्रामवासी तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ज्वालामुखी में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित : विधायक संजय रत्न ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

तलवाड़ा/ ज्वालामुखी (राकेश शर्मा) विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। इस बाबत ज्वालामुखी विश्राम गृह में विकास कार्यों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बीजेपी यूपी में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही – अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- “ब्रेकिंग न्यूज, सूत्रों के हवाले से पता चला

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है बीजेपी यूपी में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मतदान समय के बाद भी 7.83 प्रतिशत वोट कैसे बढ़ गये? कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग की सफाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव  में देखा गया कि महागठबंधन की सुनामी आ गई. महागठबंधन के तीनों घटक दलों ने बड़ी जीत हासिल की है। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी  को बड़ा झटका लगा है और सबसे...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गवर्नर इलेवन ने 20 ओवर में बनाए 255 रन – प्रैस एकादश 75 रनों पर हुई ऑल आउट :गवर्नर एकादश ने प्रेस एकादश को 181 रनों से हराया

विवेक भाटिया ने 106 रन और आविद हुसैन ने 117 रन बनाए एएम नाथ। शिमला : शिमला के बीसीएस ग्राउंड में आयोजित सद्भावना कप के पहले मैच में गवर्नर एकादश और प्रेस एकादश के...
Translate »
error: Content is protected !!