प्रेमिका और बच्चों की हत्या -19 साल तक फरार रहा पूर्व सैनिक : अचानक सीबीआई को मिली टिप,पकड़ने पहुंचे तो रह गए दंग

by
नई दिल्ली। भारतीय सेना के दो पूर्व सैनिकों ने एक युवती और 17 दिन के जुड़वा बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों करीब 19 साल तक फरार रहे। केस पहले पुलिस के पास रहा, फिर सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया।
2006 का है मामला : केरल के कोल्लम जिले के येरम में रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती रजनी को पास के ही अंचल के निवासी दिबिल कुमार बी से प्यार हो गया था। दिबिल कुमार भारतीय सेना की 45 एडी रेजिमेंट्स में था और पठानकोट में तैनात था।  दोनों के बीच संबंध बने और रजनी गर्भवती हो गई। 24 जनवरी 2006 को रजनी ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इसके बाद से ही दिबिल ने उससे दूरियां बनानी शुरू कर दीं। इसके बाद रजनी की मां ने केरल राज्य महिला आयोग में अपील की।
दोस्त भी हुआ शामिल : महिला आयोग ने मामले में पैटरनिटी टेस्ट का आदेश दिया। इसके बाद दिबिल कुमार आगबबूला हो गया। उसने हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी। दिबिल का दोस्त राजेश भी उसकी बटालियन में था। उसकी युवती और उसकी मां से भी जान-पहचान थी।  उसके पहले तो रजनी और उसकी मां से कहा कि वह दिबिल कुमार को समझाएगा कि वह रजनी से शादी कर ले। लेकिन बाद में वह खुद ही दिबिल की साजिश का हिस्सा बन गया। इसके बाद 10 फरवरी 2006 को दोनों ने मिलकर रजनी और उसकी दोनों बेटियों की हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों फरार :  रजनी की मां उस वक्त पंचायत ऑफिस में दोनों जुड़वा बच्चियों का बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए गई हुई थी। जब वह वापस लौटी, तो घर में लाश पड़ी देखकर उसकी चीख निकल गई। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे।
मार्च 2006 में सेना ने भी दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों को तलाशने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। उन पर 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया। बावजूद इसके दोनों का एक भी सुराग नहीं मिल रहा था।
सीबीआई को ट्रांसफर हुआ केस :   2010 में केरल हाईकोर्ट के आदेश के बाद केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन सीबीआई के भी हाथ खाली ही रहे। कई साल तक खोज जारी रहने के बाद सीबीआई को टिप मिली कि दिबिल कुमार और राजेश दोनों नाम बदलकर पुड्डुचेरी में रह रहे हैं।
दोनों ने आधार कार्ड समेत कई फर्डी डॉक्यूमेंट्स भी बनवा लिए थे। इतना ही नहीं, दोनों ने वहां दो महिला अध्यापकों से शादी तक कर ली थी, जिनसे उनके बच्चे भी थे। इसके बाद सूचना पर पहुंची सीबीआई की टीम ने दोनों को दबोच लिया।
पुलिस को मिली कस्टडी :  सीबीआई की चेन्नई यूनिट ने दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोच्चि लाया गया। शनिवार को एर्नाकुलम चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में दोनों को पेश किया गया। यहां से पुलिस को 18 जनवरी तक के लिए उनकी कस्टडी मिल गई। अब सीबीआई भी उनकी कस्टडी की मांग करेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

20 दिन बाद जेल से बाहर आया : रंकज ने दावा उसे साजिश के तहत फंसाया, आरोपी लड़की या सन्नी मेहता को जानता तक नहीं

मोहाली : मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में नहाती हुई 60 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो वायरल करने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया शिमला का रंकज वर्मा 20 दिन बाद जेल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1362.05 करोड़ के ऋण : ज़िला ऊना में बैंको ने सितम्बर 2023 तक बांटे

ऊना, 14 दिसम्बर – ज़िला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक जिला परिषद हॉल में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दूसरी तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों के...
हिमाचल प्रदेश

आईटीआई ऊना में 24 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

ऊना, 20 जनवरी – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 24 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा जिसमें मैसर्ज़ ग्रासिम इंडस्ट्रिज़ लिमिटेड, गांव धनशौ पंजाब,...
article-image
पंजाब

22 जून को करेंगे शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन : पूर्व सैनिकों ने फौज में भर्ती की नई योजना खिलाफ बैठक की

गढ़शंकर : पूर्व सैनिकों की संस्था दी एक्स सर्विसमैन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर की फौज में भर्ती की नयी योजना खिलाफ एक विशेष बैठक सूबेदार मोहनलाल हाजीपुर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में...
Translate »
error: Content is protected !!