प्रेमिका और बच्चों की हत्या -19 साल तक फरार रहा पूर्व सैनिक : अचानक सीबीआई को मिली टिप,पकड़ने पहुंचे तो रह गए दंग

by
नई दिल्ली। भारतीय सेना के दो पूर्व सैनिकों ने एक युवती और 17 दिन के जुड़वा बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों करीब 19 साल तक फरार रहे। केस पहले पुलिस के पास रहा, फिर सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया।
2006 का है मामला : केरल के कोल्लम जिले के येरम में रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती रजनी को पास के ही अंचल के निवासी दिबिल कुमार बी से प्यार हो गया था। दिबिल कुमार भारतीय सेना की 45 एडी रेजिमेंट्स में था और पठानकोट में तैनात था।  दोनों के बीच संबंध बने और रजनी गर्भवती हो गई। 24 जनवरी 2006 को रजनी ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इसके बाद से ही दिबिल ने उससे दूरियां बनानी शुरू कर दीं। इसके बाद रजनी की मां ने केरल राज्य महिला आयोग में अपील की।
दोस्त भी हुआ शामिल : महिला आयोग ने मामले में पैटरनिटी टेस्ट का आदेश दिया। इसके बाद दिबिल कुमार आगबबूला हो गया। उसने हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी। दिबिल का दोस्त राजेश भी उसकी बटालियन में था। उसकी युवती और उसकी मां से भी जान-पहचान थी।  उसके पहले तो रजनी और उसकी मां से कहा कि वह दिबिल कुमार को समझाएगा कि वह रजनी से शादी कर ले। लेकिन बाद में वह खुद ही दिबिल की साजिश का हिस्सा बन गया। इसके बाद 10 फरवरी 2006 को दोनों ने मिलकर रजनी और उसकी दोनों बेटियों की हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों फरार :  रजनी की मां उस वक्त पंचायत ऑफिस में दोनों जुड़वा बच्चियों का बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए गई हुई थी। जब वह वापस लौटी, तो घर में लाश पड़ी देखकर उसकी चीख निकल गई। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे।
मार्च 2006 में सेना ने भी दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों को तलाशने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। उन पर 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया। बावजूद इसके दोनों का एक भी सुराग नहीं मिल रहा था।
सीबीआई को ट्रांसफर हुआ केस :   2010 में केरल हाईकोर्ट के आदेश के बाद केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन सीबीआई के भी हाथ खाली ही रहे। कई साल तक खोज जारी रहने के बाद सीबीआई को टिप मिली कि दिबिल कुमार और राजेश दोनों नाम बदलकर पुड्डुचेरी में रह रहे हैं।
दोनों ने आधार कार्ड समेत कई फर्डी डॉक्यूमेंट्स भी बनवा लिए थे। इतना ही नहीं, दोनों ने वहां दो महिला अध्यापकों से शादी तक कर ली थी, जिनसे उनके बच्चे भी थे। इसके बाद सूचना पर पहुंची सीबीआई की टीम ने दोनों को दबोच लिया।
पुलिस को मिली कस्टडी :  सीबीआई की चेन्नई यूनिट ने दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोच्चि लाया गया। शनिवार को एर्नाकुलम चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में दोनों को पेश किया गया। यहां से पुलिस को 18 जनवरी तक के लिए उनकी कस्टडी मिल गई। अब सीबीआई भी उनकी कस्टडी की मांग करेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी की अध्यक्षता त्रैमासिक बैठक में आयोजित : 15वां वित्तायोग शीर्ष में कार्य योजनाओं के शैल्फ का अनुमोदन :

एएम नाथ। चंबा, 31 जनवरी :   जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आज उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न विभागों...
article-image
पंजाब

The Deputy Commissioner directed the

Nawanshahr/Daljeet Ajnoha/July 14 : During a special conversation with senior journalist Daljeet Ajnoha Deputy Commissioner Nawanshahr Navjot Pal Singh Randhawa told about the arrangements made by the civil administration regarding the prevention of possible...
article-image
पंजाब , समाचार

दिवाली की रात करीब साढ़े 11 बजे गोली चली : आईएएस की चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर , आईएएस का परिवार जब घर के अंदर मौजूद

चंडीगढ़ : पंजाब कैडर के 2009 बैच के एक आईएएस की चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर दिवाली की रात करीब साढ़े 11 बजे गोली चलने की घटना सामने आई है। जसिके बाद...
article-image
पंजाब

महिला ने पिस्तौल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या : घर में पति की लाइसेंसी पिस्तौल से , दो बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया

अबोहर : गांव धरांगवाला में बुधवार सुबह एक महिला ने अपने ही घर में पति की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!