प्रोफेसर ने किया रेप, ग्रिफ्तार, 376 के तहत केस दर्ज : धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शाहपुर कैंपस के प्रोफेसर ने छात्रा को होटल बुलाया और किया रेप

by

अजायब सिंह बोपाराय / एएम नाथ। धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शिक्षक के पेशे को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शाहपुर स्थित कैंपस में पीएचडी की पढ़ाई कर रही छात्रा ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर रेप का आरोप लगाया है।  पीड़ित छात्रा ने 44 वर्षीय आरोपी प्रोफेसर राजिंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर राजिंद्र कुमार के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही इस मामले में आरोपी प्रोफेसर राजिंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी प्रोफेसर को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  ने उग्र प्रदर्शन किया और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। सेंटर यूनिवर्सिटी में इस तरह का यह चौथा मामला है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  ने सेंटर यूनिवर्सिटी के शाहपुर कैंपस परिसर में ताला जड़ दिया।

होटल में बुलाकर किया छात्रा से रेप :  एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने आगे कहा कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि होली के दिन केमिस्ट्री के प्रोफेसर ने उसे प्राइवेट होटल में किसी बहाने मिलने के लिए बुलाया था। तभी उसके संग होटल में प्रोफेसर ने रेप किया. पीड़ित छात्रा धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शाहपुर कैंपस में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है।

घटना के बाद से गुस्साए छात्रों ने अब रखी ये मांग :  इस घटना के बाद से धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शाहपुर कैंपस में छात्रों का गुस्सा कैंपस प्रशासन और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ है। गुस्साए छात्रों की मांग है आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उसे जेल भेजने के साथ ही यूनिवर्सिटी से भी प्रोफेसर के पद से हटाया जाए।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टीचर को किया सस्पेंड :  वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर राजिंदर (44 साल) को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर शिकायत निवारण कमेटी का सदस्य भी है। आरोपी और पीड़िता ने होली वाले दिन होटल में पहले बीयर पी और साथ खाना खाया। फिर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

19 वर्षीय हर्षवीर की करंट लगने से दर्दनाक मौत : उच्च शिक्षा के लिए जाने वाला था विदेश

गढ़शंकर, 2 अगस्त : गढ़शंकर के गांव मोहनोवाल में एक 19 वर्षीय लड़के की करंट लगने से दर्दनाक मौत होने का समाचार है। जानकारी अनुसार हर्षवीर सिंह (19) पुत्र गुरनेक सिंह निवासी मोहनोवाल पुलिस...
article-image
पंजाब

कैप्टन आरएस पठानिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया : पूर्व सैनिकों ने उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

गढ़शंकर : पूर्ण सैनिकों की संस्था एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी गढ़शंकर द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया। ईसीएचएस गढ़शंकर में आयोजित समारोह में भूतपूर्व सैनिकों के साथ उनके परिवारिक सदस्यों ने बढ़-चढ़...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आंगनबाड़ी केंद्र गैला में 25 बच्चे स्वर्ण प्राशन से लाभान्वित

एएम नाथ। चम्बा :. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आज 20 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र गैला पंचायत हरिपुर वृत सरोल, चंबा में बच्चों को स्वर्ण प्राशन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सुमन, जिला मिशन...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

दुबई की कम्पनी ने दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से चिकित्सा आपूर्ति की पेशकश की : दूरदराज क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में सहायक होगी प्रौद्योगिकी आधारित तकनीकः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू से वीरवार देर सायं यहां यूनाइटेड पार्सल सर्विस कम्पनी की वाइस प्रेजिडेंट क्रिस्टिना स्ट्रूलर द कोस्टा और निदेशक दिनकर सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। विश्व की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक कम्पनी...
Translate »
error: Content is protected !!