गोहर (मंडी ) 18 जुलाई : बरसात के मौसम के दौरान भारी बारिश के दौरान होने वाली प्राकृतिक आपदा व मौसम विभाग द्वारा आगामी दो-तीन दिनों तक मंडी जिले के कई स्थानों पर वर्षा व तेज हवाएं चलने के येलो अलर्ट पर एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने स्थानीय जनता से आग्रह किया है कि उपमण्डल के उच्च स्थानों कमरुनाग व शिकारी देवी मन्दिंर की तरफ को जाने वाले रास्तों में न जाएँ क्योंकि बरसात के मौसम में वर्षा के कारण भूस्खलन, बिजली का गिरना व खड्डों, नालों में बाढ़ का खतरा रहता हैं जिस कारण इन रास्तों में भारी फिसलन होने के कारण यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता हैं। इसके अतिरिक्त इस उपमण्डल में घूमने आ रहे यात्री भी मौसम की पूरी जानकारी व होटल आदि में रहने की व्यवस्था उपलब्ध होने पर ही यात्रा करना सुनिश्चित करें तथा किसी भी आपात स्थिति में दूरभाष नंबर 1077, 100, 112, 108, पुलिस थाना गोहर 01907-250228 तथा उप मण्डल कार्यालय गोहर के कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01907-250262 संपर्क कर सकते हैं।
बरसात के दौरान शिकारी देवी मन्दिंर व कामरूनाग जाने से करें परहेज पर
Jul 18, 2024