होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : होशियारपुर से लोक सभा मैंबर डा. राज कुमार चब्बेवाल ने सोमवार सुबह दसूहा के पास एक प्राइवेट कपनी की बस के साथ हुए हादसे में 9 लोगों की जान चले जाने पर दुख का प्रगटावा किया और कहा कि सुबह ही जब यह जानकारी उन तक पहुंची तभी मन उदासी और पीड़ा से भर गया। डा. चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब की आप सरकार और मुखय मंत्री भगवंत सिंह मान पीड़त परिवारों के प्रति संवेदना प्रगट करते है और इन परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी, उन्होंने बताया के पंजाब सरकार मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की राहत राशि देगी और जख्मी लोगों का इलाज करवाया जाएगा। डा. चब्बेवाल ने कहा कि इस सडक़ हादसे में जिन लोगों की जान गई और जो गंभीर जखमी है उनके परिवारों का दर्द हम समझते है और इस बेहद मुशकिल समय में हम पीड़त परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के मैंबर आज हमेशा के लिए उनसे दूर चले गए है उनका दर्द बहुत बड़ा है और इस दुख के समय में हम सभी को पीड़त परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए। डा. चब्बेवाल ने कहा के हादसे के बाद स्थानीय लोगों की तरफ से जिस तरह जखमी लोगों की मदद की गई वह सराहनीय है और इससे मानवता की भलाई और मदद के लिए हमेशा तैयार रहने का संदेश मिलता है।