बसाल में लगभग 5 करोड़ 50 लाख रूपए से बनाया जाएगा जिला पंचायत संसाधन केंद्र: वीरेंद्र कंवर

by

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बसाल पंचायत में लगभग 7 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बसाल पंचायत में 5 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से आधुनिक रूप से जिला पंचायत संसाधन केंद्र बनाया जाएगा। जिसमें 22 कमर,े एक ट्रेनिंग हॉल, बैठक कक्ष व बड़ी पार्किंग की सुविधा होगी।
इसके अतिरिक्त लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाले हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के उप मंडल कार्यालय एवं एसडीओ आवास का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बसाल को शहर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसाल में जिला पंचायत संसाधन केंद्र व लोक निर्माण विभाग उपमंडल कार्यालय का भवन 10 महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 17 करोड़ रूपए की लागत से सड़को का सुदृढ़ीकरण किया गया है। मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जल्द ही बसाल में 85 लाख रुपए की लागत से एक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसाल में पीएचसी का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से टक्का में साइंस लैब बनाई जा रही है, इसी की तर्ज पर बसाल में भी शीघ्र साइंस लैब बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुटलहैड़ विधानसभा क्षेत्र में पशुपालकों के लिए 47 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से डेयरी का ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। जिसमें 50 से 60 लीटर दूध देने वाली गाय भी रखी जाएंगी।
मंत्री ने कहा कि बसाल में शीघ्र एसएमएस का कार्यालय भी खोला जाएगा जोकि किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समूर में डैम का निर्माण किया गया है जिससे आसपास के गांवों की भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के उत्थान हेतू उनकी आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए शिवा प्रोजेक्ट लाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है। इस अवसर पर उन्होंने बसाल पंचायत के वार्ड 1 में महिला मंडल बनाने के लिए 3 लाख रूपए देने की घोषण भी की।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडलाअध्यक्ष भाजपा मास्टर तरसेम, उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा बलराम बवलू, जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, प्रधान नरेश, एक्सिन आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, बीडियो व डीपीओ सहित पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ऑनलाइन हाजिरी के साथ शिक्षकों को भेजनी होगी लाइव लोकेशन : 1 मई से शुरू होने जा रही व्यवस्था

एएम नाथ। शिमला : प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में सेवारत अध्यापकों की हाजिरी ऑनलाइन लगने के साथ ही एक मई से उनकी लाइव लोकेशन भी शेयर होगी। स्वीट चैट एप से अध्यापकों को समय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा : केजरीवाल को लिखे लेटर में कहा कि कांग्रेस के साथ जाने के कारण वो छोड़ रहेपार्टी

आम आदमी पार्टी  नेता अशोक तंवर ने पार्टी से गुरुवार (18 जनवरी) को इस्तीफा दे दिया |तंवर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे लेटर में कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला में हिमाचल टूरिज्म वर्कशॉप में लगी भयंकर आग

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बैरियर पेट्रोल पंप के नजदीक पर्यटन विभाग की वर्कशॉप में आग लग गई है. घटना शाम 07:45 पर पेश आयी. जिस वक़्त वर्कशॉप में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने की अध्यक्षता एएम नाथ। चंबा, 26 फरवरी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जिला चंबा के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला स्तरीय व निर्वाचन क्षेत्रवार स्तरीय मास्टर ट्रेनर के...
Translate »
error: Content is protected !!