एएम नाथ। शिमला :
राजधानी के टूटीकंडी स्थित बालिका आश्रम के शिशु गृह में एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची का एक साल से अस्पताल में उपचार चल रहा था। इसके परिजन 2022 में उसे आश्रम में छोड़ गए थे। इसके बाद से आश्रम के संरक्षण में इसका उपचार चल रहा था। पोस्टमार्टम के बाद प्रबंधक ने शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जिम्मेदारों से पूछताछ की। प्रबंधक के मुताबिक बाल शिशु गृह में 0 से 6 साल तक के करीब 17 बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है।