बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर स्पेशल रोड टैक्स लगाना ,हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को पूरी तरह से तबाह कर देगा : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

by

शिमला: हिमाचल में बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर स्पेशल रोड टैक्स लगाए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह टैक्स हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को पूरी तरह से तबाह कर देगा। उन्होंने बताया कि वे बीते दिनों में जम्मू कश्मीर में थे, जहां पर भारी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब हिमाचल आना लोगों के लिए महंगा हो जाएगा तो वह यहां क्यों आएंगे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू सरकार को आय के स्रोत बढ़ाने के लिए उन क्षेत्रों को खोजे, जहां टैक्स लगाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जब से सत्ता में आई है, लगातार झूठ बोल रही है, सरकार केवल घोषणाएं किए जा रही है।
वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि वाटर सेस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। बीते दिनों जब केंद्र की ओर से वाटर सेस हटाने के लिए सुझाव पत्र भेजा गया। इस पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसे राजनीति से प्रेरित पत्र बता दिया। जिसके जवाब में नेता विपक्ष ने कहा कि पत्र न केवल हिमाचल को भेजा गया है, बल्कि हिमाचल के अलावा उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर को भी भेजा गया है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के डिक्टेशन के हिसाब से नहीं चलेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कानून के अनुसार मिनरल और माइन के जो प्रावधान है, केंद्र ने इस हिसाब से पत्र भेजा है। लेकिन सरकार कमीशन बनाने के बावजूद केवल फिजूल खर्ची में लगी है। उन्होंने कहा कमीशन गठित हो गया है. अधिकारी गाड़ियों में घूम रहे हैं, लेकिन काम अभी कुछ नहीं हुआ है।
वहीं, प्रदेश में पिछले दिनों आई आपदा को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा आपदा प्रभावितों के साथ राजनीति करना उचित नहीं है। आपदा में प्रदेश के बहुत सारे लोगों ने अपने घर गवाएं है, जिसके लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 5000 और शहरी क्षेत्र में 10,000 किराए देने की बात कही, लेकिन अभी तक किसी को राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा लोग टेंट शेल्टर में रिश्तेदारों के घर रहने में मजबूर हैं। इसके अलावा आपदा प्रभावित लोग डोगरी तक में रहने को मजबूर हैं, जहां जानवरों को रखा जाता है। वहां रहने को मजबूर हो गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

DSP हेडक्वार्टर अजय ठाकुर: नशे पर नकेल कसना प्राथमिकता, ट्रैफिक को सुधारने में पुलिस की बजाय पब्लिक का अधिक रोल :

ऊना: अजय ठाकुर ने DSP हेडक्वार्टर का पदभार संभाल लिया है। वह 2017 बैच के HPS अधिकारी हैं। अजय ठाकुर ने कहा कि नशे पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वह स्पोर्ट्स से जुड़े...
हिमाचल प्रदेश

दानेदार यूरिया उर्वरक की जगह इफको ने उतारा नैनो यूरिया, कम लागत में बढ़ेगी पैदावार

इफको ने किसानों के लिए किया वेबिनार का आयोजन, बताया कैसे काम करेगा नैनो फर्टिलाइजर ऊना: इफको हिमाचल प्रदेश द्वारा किसानों के लिए नैनो यूरिया के महत्व एवं उपयोग बारे आज एक वेबिनार आयोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र में किए 50 करोड़ के उद्घाटन शिलान्यास, हिमाचल में 2600 करोड़ से मजबूत होगा सड़क नेटवर्क – विक्रमादित्य सिंह

मंडी, 8 दिसंबर। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में सड़कों के सुधार और विस्तार पर 2600 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। यह धनराशि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू ने गृह जनपद हमीरपुर के पवित्र दियोटसिद्ध मंदिर में की पूजा-अर्चना

हमीरपुर : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गृह जनपद हमीरपुर के पवित्र दियोटसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि बाबा बालकनाथ जी की अनुकंपा से हमारी धरती हरियाली, खुशहाली तथा शांति से सजी...
Translate »
error: Content is protected !!